अपडेटेड 3 January 2026 at 19:49 IST

पत्नी के साथ सो रहे थे वेनेजुएला के राष्ट्रपति, तभी अमेरिकी सेना ने बिस्तर से घसीटा; ट्रंप ने ऐसे कराया मादुरो को गिरफ्तार, क्या हैं आरोप?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया है और देश से बाहर भेज दिया गया है।

Venezuela President Maduro, Wife Captured By US: Trump In 1st Statement After Massive Airstrikes
Venezuela President Maduro, Wife Captured By US | Image: AP

शनिवार को अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर मिलिट्री हमले किए जाने के बाद दुनिया भर की सरकारों और राजनीतिक नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया है और देश से बाहर भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि अमेरिका के इस ऑपरेशन को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस रात के वक्त अपने बेडरूम में सो रहे थे।

ट्रंप ने ऐसे कराया मादुरो को गिरफ्तार

CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले से जुड़े दो सूत्रों ने बताया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को उस रेड के दौरान अमेरिकी सेना ने उनके बेडरूम से घसीटकर बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। सूत्रों ने बताया कि दोनों को आधी रात को उस समय पकड़ा गया जब वे सो रहे थे। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सेना की एलीट डेल्टा फोर्स द्वारा की गई इस रेड में कोई भी अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ।

क्या हैं आरोप?

अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को पुष्टि की कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी, सीलिया फ्लोरेस पर अमेरिका में कई गंभीर संघीय आरोप लगाए गए हैं और उम्मीद है कि उन्हें अमेरिकी धरती पर मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

Advertisement

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने घोषणा की कि मादुरो और फ्लोरेस दोनों पर न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में कई आपराधिक मामलों में आरोप लगाए गए हैं। बॉन्डी के अनुसार, आरोपों में नार्को-टेररिज्म की साजिश, अमेरिका में कोकीन आयात की साजिश, उन ड्रग अपराधों के संबंध में मशीनगन और विनाशकारी उपकरणों को रखने की साजिश शामिल है।

बॉन्डी ने कहा, "ये आरोप एक लंबी जांच को दर्शाते हैं जिसमें मादुरो और उनके सहयोगियों को अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी और आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों से जोड़ा गया है।" उन्होंने कहा कि यह जोड़ा "जल्द ही अमेरिकी अदालतों में अमेरिकी धरती पर अमेरिकी न्याय के पूरे गुस्से का सामना करेगा।"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जिसने बगदादी-सद्दाम हुसैन को पकड़ा, अमेरिकी सेना की वही यूनिट वेनेजुएला राष्‍ट्रपति मादुरो को टांग ले गई, इन हथियारों से मिशन को दिया अंजाम

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 19:49 IST