sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 11:01 IST, February 5th 2025

डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से दुनिया हैरान, गाजा पट्टी पर अमेरिका करेगा कब्जा; मुस्लिम देशों में खलबली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चौंकाने वाली योजना का खुलासा किया।

Donald Trump with Israel PM Netanyahu
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ डोनाल्ड ट्रंप. | Image: AP

गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच वर्चस्व की लड़ाई में अब अमेरिका की एंट्री हुई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि अमेरिका अब गाजा पट्टी को अपने कब्जे में लेगा। 15 महीने से अधिक समय चली विनाशकारी जंग में इजरायल पहले ही गाजा से हमास का लगभग खात्मा कर चुका है। हमास के ठिकानों को मिट्टी में मिलाया जा चुका है। अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में ही डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी पर कब्जा करने की घोषणा कर दी है। फिलहाल इस ऐलान से मुस्लिम देशों में भी खलबली है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चौंकाने वाली योजना का खुलासा किया। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका युद्ध से तबाह गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और फिलिस्तीनियों को अन्यत्र बसाए जाने के बाद उसका आर्थिक विकास करेगा।

अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ऐलान में क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में कहा- 'अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करेगा और हम इसके साथ काम करेंगे। हम इसे अपनाएंगे और साइट पर मौजूद सभी खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने और नष्ट इमारतों से छुटकारा पाने के लिए जिम्मेदार होंगे। एक ऐसा आर्थिक विकास बनाएं जो क्षेत्र के लोगों के लिए असीमित संख्या में नौकरियों और आवास की आपूर्ति करेगा।'

ट्रंप ने ये भी पुष्टि की कि इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध विराम-बंधक समझौता एक बड़ी और अधिक स्थायी शांति की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि ये युद्ध विराम एक बड़ी और अधिक स्थायी शांति की शुरुआत हो सकती है, जो खून खराबा और हत्या को हमेशा के लिए खत्म कर देगी। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मेरा प्रशासन गठबंधन में विश्वास बहाल करने और पूरे क्षेत्र में अमेरिकी ताकत का पुनर्निर्माण करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है।' ट्रंप ने यहूदी विरोधी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद और संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) से अमेरिका के अलग होने की भी घोषणा की, जिस पर हमास के साथ संबंधों के आरोपों को लेकर काफी आलोचना हुई थी।

यह भी पढ़ें: 'कफन तैयार...', कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग

वाशिंगटन में ट्रंप से मिले बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर गए हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की शासन में वापसी के बाद ये किसी विदेशी नेता की पहली यात्रा थी। मंगलवार को नेतन्याहू वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले। इजरायली पीएम ने यात्रा को लेकर कहा था- 'मुझे लगता है कि ये इजरायल-अमेरिकी गठबंधन की मजबूती का प्रमाण है। यs हमारी व्यक्तिगत मित्रता की मजबूती का भी प्रमाण है।' मुलाकात के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू ने विस्तार से गाजा पट्टी और हमास को लेकर चर्चा की.

डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से मुस्लिम देशों में खलबली

गाजा पट्टी पर अमेरिका के कब्जे वाले डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से मुस्लिम देशों में खलबली मची हुई है। वो इसलिए भी डोनाल्ड ट्रंप इसके पहले फिलिस्तीनी लोगों को गाजा पट्टी से हटाने वाला बयान दे चुके हैं। असल में ट्रंप ने फिलिस्तीनी लोगों को अरब देशों में बसाने की बात कही, जिससे मुस्लिम देश पहले से चिंतित हैं। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय फिलिस्तीनी लोगों को दूसरी जगह बसाने के डोनाल्ड ट्रंप के आह्वान को खारिज कर चुके हैं।

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के लिए उनका लंबे समय से किया जा रहा आह्वान एक "दृढ़, दृढ़ और अडिग रुख" है। सऊदी अरब सुरक्षा समझौते और अन्य शर्तों के बदले में इजरायल को कूटनीतिक रूप से मान्यता देने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के एक्शन पर चीन का बदला... कोयले पर लगाया 15% टैरिफ

अपडेटेड 12:40 IST, February 5th 2025