sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:30 IST, February 4th 2025

'कफन तैयार रखना...', कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग, जयपाल भुल्लर गैंग पर शक; लिखा धमकी भरा पोस्‍ट

कनाडा में पंजाबी सिंगर के प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है जिसमें जयपाल भुल्लर गैंग के हाथ होने का शक है।

Punjabi singer Prem Dhillon
Punjabi singer Prem Dhillon | Image: x

Firing on Punjabi Singer House: कनाडा में पंजाबी सिंगर के बंगले पर एक बार फिर से फायरिंग का मामला सामने आया है। यह घटना कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग की है, जिसमें जयपाल भुल्लर गैंग के हाथ होने का शक है।

यह घटना कल रात की बताई जा रही है। इस मामले में को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। इस बीच इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक कथित पोस्ट वायरल हो गया है। इसमें जेंटा खरड़ घटना की जिम्मेदारी ले रहा है जयपाल भुल्लर गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जेंटा खरड़ इस वक्त आस्ट्रेलिया में मौजूद है और खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला का करीबी है।

वायरल पोस्ट में दिवंगत सिंगर मूसेवाला का जिक्र

जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक कथित पोस्ट कर घटना की जिम्मेदारी ली। हालांकि यह पोस्ट पंजाबी में लिखा हुआ है। वायरल हो रहे पोस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री में दबदबे को लेकर बात कही गई है। पोस्ट में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, जग्गू भगवनपुरिया के नाम का भी जिक्र है। 

प्रेम ढिल्लों पर गोली चलाने वाले ने क्या कहा?

गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले पोस्ट में सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर फायरिंग करने वाले शख्स ने लिखा है, 'मैंने कई बार इसे (फायरिंग) टालने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सबसे पहले वह सिद्धू के साथ आगे आए, उनके साथ हस्ताक्षर किए, फिर उन्होंने जग्गू भगवानपुरिया के साथ सिद्धू को धमकी देकर उनका अनुबंध तोड़ दिया और फिर उनके नुकसान पर उंगली उठाई। इसमें सिद्धू की मौत का मजाक उड़ाया गया और उनकी सहानुभूति के लिए एक गाना बनाया गया।'

'अब भी नहीं सुधरे तो… मुझसे कोई नहीं बचा सकता'

पोस्ट में आगे लिखा है, 'वह सिद्धू को अपना पिता मानते थे, लेकिन पिता की मौत के बाद वह उनके साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने लगे। यह अभी भी नहीं टिक पाया। फिर भी नहीं टिकी और अब उन्होंने हमारे विरोधी (केवी ढिल्लों) को गाना दे दिया (चीट एमपी3) मुझे पीठ में छुरा घोंपने की आदत नहीं है। मैंने तुम्हें डराने के लिए ऐसा किया है। ये तो बस तुम्हें आखिरी चेतावनी है, अगर तुम अब भी नहीं सुधरे तो तुम जहां भी भागोगे तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा सकता। तुम कनाडा चले जाओ या फिर कहीं और... हमारी मौसी के साथ चले जाओ, मैं तुम्हें मार कर दिखा दूंगा।'

'कफन तैयार रखना…'

वायरल पोस्ट में सख्त लहजे में यह भी लिखा गया है कि, 'उसने तुम्हारे जैसे सांप को अपने पास रख लिया। फिर उसे किसी दुश्मन की क्या जरूरत थी! केवी डू के साथ बचे उप के लिए अंतिम चेतावनी का इस्तेमाल करें लेकिन अपने 'कफन' तैयार रखें।'

यह भी पढ़ें: जब हिंदू ..,ओवैसी ने अब वक्फ समिति के सदस्यों को लेकर कह दी बड़ी बात
 

अपडेटेड 16:06 IST, February 4th 2025