sb.scorecardresearch

अपडेटेड 12:12 IST, February 4th 2025

BIG BREAKING: ट्रंप के एक्शन पर चीन का बदला... क्रूड ऑयल, LNG और अमेरिकी कोयले पर लगाया 15% तक टैरिफ

अमेरिका के शुल्क के खिलाफ जवाबी कदम उठाते हुए चीन कोयला, एलएनजी उत्पादों पर 15 प्रतिशत शुल्क और कच्चे तेल तथा अन्य उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा।

Donald Trump and Xi Jinping
Donald Trump and Xi Jinping | Image: AP

चीन ने अमेरिका के 'टैरिफ वॉर' पर एक्शन लिया है। चीन ने फैसला किया है कि अमेरिका से आयात की जाने वाले सामानों पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। चीन ने अमेरिकी कोयले और एलएनजी उत्पादों पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं, अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं, चीन Google के कामकाज की भी जांच करने वाला है। चीन का आरोप है कि गूगल एंटीट्रस्ट कानूनों का उल्लंघन कर रहा है।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर साइन किए थे। ये टैरिफ एक फरवरी से लागू हो गए थे। लेकिन विरोध के बाद मेक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ की अवधि को एक महीना बढ़ा दिया गया था। लेकिन चीन पर टैरिफ जस का तस रखा गया था।

टैक्स को लेकर अमेरिकी प्रशासन पर साधा निशाना

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने टैक्स को लेकर अमेरिकी प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इससे चीन जवाबी कदम उठाने को मजबूर हो सकता है। ट्रेड वार से किसी का भला नहीं होता। कांग ने कहा, ‘‘हम इस वृद्धि का कड़ा विरोध करते हैं। हमारा मानना ​​है कि यह डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) के नियमों का उल्लंघन है।’’ चीन फरवरी महीने के लिए 15 देशों की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।

ट्रंप के फैसले पर बिफरा था चीन

ट्रंप सरकार की ओर से टैरिफ लगाए जाने के फैसले पर चीन आगबबूला हो गया था। चीन ने बयान जारी कर कहा था कि हम टैरिफ का विरोध करते हैं। विश्व व्यापार संगठन में हम अमेरिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। अमेरिका गलत तरीका इस्तेमाल कर रहा है। हम अपने हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पब्लिश्ड 11:34 IST, February 4th 2025