अपडेटेड 19 August 2025 at 09:42 IST
‘और आप उसी सूट में हैं...', Zelenskyy ने ले लिया पिछली बार का 'बदला', पत्रकार को मांगनी पड़ी माफी... ट्रंप भी देखते रह गए!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच इस बार की बैठक शानदार नोट पर खत्म हुई। हालांकि, इस बैठक में जेलेंस्की ने वो बदला भी ले लिया, जब टीशर्ट पहनने के लिए उनकी खूब आलोचना की गई थी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच इस बार की बैठक शानदार नोट पर खत्म हुई। हालांकि, इस बैठक में जेलेंस्की ने वो बदला भी ले लिया, जब टीशर्ट पहनने के लिए उनकी खूब आलोचना की गई थी।
आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ बैठक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अब पुतिन और जेलेंस्की एक साथ बैठकर इस मुद्दे का समाधान ढूंढेंगे।
जेलेंस्की ने ले लिया बदला
ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक में एक पल ऐसा भी आया जब पत्रकार ब्रायन ग्लेनअबाउट में जेलेंस्की की तारीफ की, लेकिन जेलेंस्की ने ऐसा जवाब दिया कि वो पत्रकार शर्म से लाल हो गया। आपको बता दें कि ग्लेनअबाउट वही पत्रकार हैं, जिन्होंने टीशर्ट में व्हाइट हाउस आने पर जेलेंस्की की खूब आलोचना की थी।
इस बार की बैठक में ग्लेनअबाउट ने जेलेंस्की के सूट की तारीफ की और कहा कि आप इस सूट में शानदार लग रहे हैं। इसपर ट्रंप ने भी कहा कि मैंने भी इन्हें ऐसा ही कहा। हालांकि, जेलेंस्की उस पत्रकार को पहचान गए, और मजाकिया लहजे में चुटकी लेते हुए कहा, "और, आप उसी सूट में हैं।" मतलब आप वही सूट पहनकर आए हैं, जो पिछली बार पहनकर आए थे। इसपर पत्रकार ने माफी मांगते हुए कहा कि इस बार आप शानदार लग रहे हैं।
Advertisement
पुतिन से फोन पर की बात
बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, ‘मीटिंग्स के बाद मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक बैठक की व्यवस्था शुरू की। उस बैठक के बाद हम एक ट्रायलैट (त्रिपक्षीय बैठक) करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल रहूंगा।’
यूक्रेनी नेता को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का हमारे साथ होना सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि प्रगति हो रही है। जैसा कि आप जानते हैं, कुछ समय पहले ही रूस के राष्ट्रपति के साथ हमारी अच्छी बैठक हुई थी और मुझे लगता है कि इस बात की संभावना है कि इससे कुछ नतीजा निकल सकता है।"
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 09:39 IST