अपडेटेड 19 August 2025 at 08:08 IST
हर बैठक में भारत-पाकिस्तान का जिक्र, अब जेलेंस्की के सामने भी बघारी शेखी; क्या 'रट्टू तोता' बन गए हैं ट्रंप? बोले- मैंने 6 युद्ध...
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के बीच अच्छी बातचीत हुई। इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक कराने की बात की।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के बीच अच्छी बातचीत हुई। इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक कराने की बात की। हालांकि, इस बैठक में भी ट्रंप अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आए, और ये तक कह दिया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत 6 युद्ध खत्म कराए हैं।
आपको बता दें कि जब जेलेंस्की फॉर्मल सूट में ट्रंप से मिलने पहुंचे, तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की के सूट की ओर इशारा करते हुए कहा-"मुझे यकीन नहीं हो रहा, मुझे यह बहुत पसंद है।"
'रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होगा'
जेलेंस्की के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की बात की। उन्होंने कहा- 'युद्ध खत्म होने वाला है। कब खत्म होगा, ये तो मैं नहीं बता सकता, लेकिन जेलेंस्की इसे खत्म करना चाहते हैं। पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं। दुनिया अब इस युद्ध से थक गई है, लेकिन अब हम इसे खत्म कराएंगे।'
भारत-पाकिस्तान पर क्या बोले ट्रंप?
जेलेंस्की के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने फिर भारत-पाकिस्तान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'युद्ध कठिन है। भारत-पाकिस्तान समेत बड़े देशों के युद्धों को देखो। रवांडा और कांगो के बीच भी 31 सालों से युद्ध चल रहा है। हमने कुल 6 युद्ध खत्म किए हैं। ईरान की परमाणु क्षमता को ही हमने खत्म कर दिया है। मुझे विश्वास है कि इस युद्ध को भी हम खत्म कर देंगे।'
Advertisement
ओवल ऑफिस में जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा, "लोग मारे जा रहे हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं। मैं राष्ट्रपति को जानता हूं, मैं खुद को जानता हूं, और मेरा मानना है कि व्लादिमीर पुतिन इसे समाप्त होते देखना चाहते हैं।" अमेरिकी प्रेसिडेंट ने आगे कहा, “हम यूक्रेन के साथ काम करने जा रहे हैं, हम सभी के साथ काम करने जा रहे हैं, और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि अगर शांति है, तो वह शांति लंबे समय तक रहेगी। हम दो साल की शांति के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।”
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 08:08 IST