अपडेटेड 20 October 2025 at 17:42 IST

'जब तक रूस से तेल खरीदेगा भारत...', डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारी टैरिफ की दी धमकी; PM मोदी का क्यों लिया नाम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दोहराया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा।

Donald trump claim pm modi assured india will not buy russia oil India Oil Policy
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: ANI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दोहराया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ऐसा नहीं करता है, तो वह "भारी" टैरिफ चुकाता रहेगा।

ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, "मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात की और उन्होंने कहा कि वह रूसी तेल से जुड़ी कोई बात नहीं करेंगे।"

भारत के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि उसे मोदी और ट्रंप के बीच किसी बातचीत की जानकारी नहीं है, ट्रंप ने जवाब दिया, "लेकिन अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं, तो वे भारी टैरिफ चुकाते रहेंगे, और वे ऐसा नहीं करना चाहते।"

ट्रंप के लिए रूसी तेल एक मुख्य बाधा

भारत के साथ लंबी व्यापार वार्ता में ट्रंप के लिए रूसी तेल एक मुख्य बाधा रहा है, भारतीय वस्तुओं पर उनके 50% टैरिफ का आधा हिस्सा इन्हीं खरीदों के प्रतिशोध में है। अमेरिकी सरकार का कहना है कि पेट्रोलियम राजस्व से यूक्रेन में रूस के युद्ध को वित्तपोषित किया जाता है। पश्चिमी देशों द्वारा 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस पर प्रतिबंध लगाने और खरीद से इनकार करने के बाद भारत छूट पर बेचे जाने वाले समुद्री रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है।

Advertisement

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता "सौहार्दपूर्ण" ढंग से चल रही है, ऐसा शनिवार को एक भारतीय सरकारी अधिकारी ने कहा, हालांकि वार्ता की संवेदनशीलता के कारण उन्होंने अपनी पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते बातचीत के लिए अमेरिका गया एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल वापस लौट आया है। उन्होंने आगे कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

इस महीने भारत का रूसी तेल आयात

ट्रंप ने बुधवार को कहा कि मोदी ने उन्हें उसी दिन आश्वासन दिया था कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे उस दिन नेताओं के बीच किसी टेलीफोन पर हुई बातचीत की जानकारी नहीं है, लेकिन कहा कि नई दिल्ली की मुख्य चिंता "भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा" करना है।

Advertisement

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि भारत ने रूसी तेल खरीद को आधा कर दिया है, लेकिन भारतीय सूत्रों ने कहा कि इसमें तत्काल कोई कमी नहीं देखी गई है।

सूत्रों ने कहा कि भारतीय रिफाइनर पहले ही नवंबर की लोडिंग के लिए ऑर्डर दे चुके हैं, जिनमें से कुछ दिसंबर में आने वाले हैं, इसलिए किसी भी कटौती का असर दिसंबर या जनवरी के आयात आंकड़ों में दिखाई दे सकता है।

कमोडिटी डेटा फर्म केप्लर के अनुमान के अनुसार, इस महीने भारत का रूसी तेल आयात लगभग 20% बढ़कर 1.9 मिलियन बैरल प्रतिदिन हो जाएगा, क्योंकि यूक्रेनी ड्रोन द्वारा रूस की रिफाइनरियों पर हमला किए जाने के बाद रूस ने निर्यात बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ेंः UK से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक, दुनिया के दिग्गजों ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 October 2025 at 17:42 IST