अपडेटेड 9 August 2025 at 20:42 IST
Trump Tariff: खुद को भारत का ‘दोस्त’ बताते रहे ट्रंप और अब.... दुनिया में आने वाली है 'आर्थिक सुनामी'! क्या सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?
Donald Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के दम पर दुनिया में भौकाल मचा रखा है। हालांकि, ये भौकाल ज्यादा दिन नहीं टिकने वाला है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Baba Vanga prediction: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के दम पर दुनिया में भौकाल मचा रखा है। हालांकि, ये भौकाल ज्यादा दिन नहीं टिकने वाला है। इस टैरिफ की वजह से जिस तरह दुनिया दो खेमों में बंटती जा रही है, इससे ये तो साफ है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने वाली है।
बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 9/11 के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले और प्रिंसेस डायना की मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी, ने 2025-26 में आने वाली 'आर्थिक सुनामी' का भी पूर्वानुमान लगाया है। इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन जिस तरह से दुनिया में आर्थिक मोर्चे खुले हुए हैं, इससे उस भविष्यवाणी के सच होने की संभावनाएं भी बनती हुई नजर आ रही हैं।
टैरिफ का 'आतंक'
डोनाल्ड ट्रंप बोलने से पहले सोचते नहीं हैं कि वो क्या करने वाले हैं और इसके क्या परिणाम हो सकते हैं। ब्राजील और भारत पर उन्होंने 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिए, जिससे मार्केट में हड़कंप मच गया। शेयर मार्केट से लेकर रिटेल मार्केट तक में भूचाल आ गया है, लेकिन ट्रंप हैं कि मानते नहीं। कभी भारत को अपना अच्छा दोस्त बताने वाले ट्रंप अब अपने 'दोस्तों' को ही टारगेट करने में लगे हैं। 50 फीसदी टैरिफ तो अलग है, उन्होंने रूसी तेल खरीदने पर पेनाल्टी का भी ऐलान किया है, जिससे पूरी दुनिया पर असर पड़ रहा है।
रूस-चीन समेत ब्रिक्स के देशों पर असर
ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से ब्रिक्स के देश भी बेचैन हैं और इसका कड़ा विरोध करते हुए दिख रहे हैं। जानकारों का मानना है कि इस तरह की हरकतों से वैश्विक बाजार पर निगेटिव असर पड़ सकता है और दुनियाभर के देशों की स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है।
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में स्थिति ये है कि निवेशकों को पैसा इन्वेस्ट करने से पहले सोचना पड़ रहा है। जानकारों का ये भी कहना है कि अगर ये 'टैरिफ वॉर' लंबा खिंचता है तो मार्केट धड़ाम से गिरेगी, जो दुनिया को आने वाली 'आर्थिक सुनामी' के भंवर जाल में फांस लेगी। इससे दुनियाभर में आर्थिक दबाव बढ़ेगा और आर्थिक संकट अपने पैर पसार लेगा। इन बातों से बाबा वेंगा की चेतावनी सच होती हुई दिखाई पड़ती है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 20:40 IST