अपडेटेड 9 August 2025 at 19:21 IST
ELINT and AEWC: पाकिस्तान के जिस एयरक्राफ्ट को S-400 ने चटाई धूल, उसे क्यों कहा जाता है 'आसमान का शिकारी'?
ELINT and AEW&C: एयर चीफ मार्शल ने ऑपरेशन के दौरान बहावलपुर में जैश मुख्यालय पर किए गए हमले की पहले और बाद की तस्वीरें दिखाते हुए बताया कि बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
- भारत
- 3 min read

ELINT and AEW&C: ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बार फिर दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खुल गई है। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह ने कन्फर्म कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 5 से ज्यादा फाइटर जेट मार गिराए गए थे। इतना ही नहीं, एपी सिंह ने ये भी बताया कि S-400 ने करीब 300 किमी की दूरी से किए एक लंबे अटैक में ELINT या AEW&C विमानों को धूल चटा दी थी।
एयर चीफ मार्शल ने ऑपरेशन के दौरान बहावलपुर में जैश मुख्यालय पर किए गए हमले की पहले और बाद की तस्वीरें दिखाते हुए बताया कि बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। आपको बता दें कि अपने बयान में वायुसेना प्रमुख ने जिस ELINT विमान की बात की, उसे 'आसमान का शिकारी' कहा जाता है, जो S-400 के एक हमले में ही ढेर हो गया।
क्या है ELINT एयरक्राफ्ट?
ELINT को इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस विमान कहा जाता है। इसे आधुनिक वायुसेना की इलेक्ट्रॉनिक आंख और कान भी कहा जाता है। ये दुश्मन के रडार, एयर डिफेंस और कम्युनिकेशन सिस्टम को इंटरसेप्ट करता है और इसकी दी गई जानकारी के अनुसार ही उस देश की वायुसेना हमले की योजना बनाती हैं। इसकी जानकारियों का उपयोग एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने के लिए भी किया जाता है, जिसके कारण इसे 'शिकारी' कहा जाता है।
AEW&C एयरक्राफ्ट क्या है?
AEW&C को एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल कहा जाता है। ये एयरक्राफ्ट एडवांस रडार सिस्टम से लैस होते हैं, जो एक साथ हवा, पानी और जमीन पर के कई लक्ष्यों के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं और उनपर नजर भी रख सकते हैं। ये एयरक्राफ्ट काफी महंगे होते हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान स्वीडिश SAAB-2000 AEW&C से हटकर किसी एडवांस AEW&C की ओर जाता है, तो उसका सौदा उसे काफी महंगा पड़ सकता है।
Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने क्यों बनाया निशाना?
एपी सिंह ने बताया कि हमने कम से कम 5 लड़ाकू विमानों को मार गिराया था और अब इसकी पुष्टि कर रहे हैं। इन विमानों में ELINT या AEW&C विमान हो सकता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने इन विमानों को क्यों निशाना बनाया।
इन विमानों की विशेषताओं के बारे में जानकर ये तो साफ है कि भारत ने इन विमानों को इसलिए निशाना बनाया होगा ताकि पाकिस्तानी सेना की निगरानी क्षमता ही खत्म हो जाए। इसका असर ये हुआ होगा कि पाकिस्तानी सेना को भारत के हवाई क्षेत्र की साफ तस्वीर नहीं मिली होगी और इससे भारतीय वायुसेना की गतिविधियों के बारे में उन्हें पता नहीं लग पाया होगा। इस वजह से जवाबी कार्रवाई पाकिस्तानी सेना के लिए आसान नहीं हुई होगी।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 19:21 IST