अपडेटेड 5 October 2025 at 18:50 IST

Putin Warns Trump: ट्रंप बन रहे थे 'शेर खां', पुतिन ने पलट दी बाजी... अब अमेरिका को दे दी खुली चुनौती, बोले- रेड लाइन क्रॉस ना करना

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली धमकी दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दीं तो इसे रेड लाइन क्रॉस समझा जाएगा।

Trump and Putin meet in Alaska
Trump and Putin meet in Alaska | Image: AP
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली धमकी दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दीं तो इसे रेड लाइन क्रॉस समझा जाएगा।

आपको बता दें कि पुतिन का बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने यूक्रेन को सैन्य मदद की पेशकश की है। इस मामले में बताते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा था कि वाशिंगटन यूक्रेन की उस मांग पर विचार कर रहा है, जिसमें लंबी-दूरी की मिसाइलें शामिल हैं।

पुतिन ने जारी किया वीडियो मैसेज

पुतिन ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा कि अगर अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने की गलती करता है, तो यह हमारे रिश्तों के विनाश की ओर ले जाएगा। या कम से कम, उन सकारात्मक संकेतों को मिटा देगा जो हाल के महीनों में दिखने लगे थे।

उन्होंने अपने बयान से ये साफ शब्दों में स्पष्ट किया कि अमेरिका की ये दोहरी नीति अब बिल्कुल नहीं चलेगी। एक तरफ ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की बात करते हैं और दूसरी तरफ जेलेंस्की को हथियार मुहैया कराते हैं।

Advertisement

टॉमहॉक मिसाइलें क्या हैं?

टॉमहॉक क्रूज मिसाइल (Tomahawk Cruise Missile) को अमेरिकन नेवी की सबसे हाईटेक मिसाइलों में गिना जाता है। यह अपनी 1600 किमी की मारक क्षमता के साथ लंबी दूरी तक सटीक हमला कर सकता है।

आपको बता दें कि ये मिसाइलें जमीन, समुद्र या पनडुब्बी से छोड़ी जा सकती है। इतना ही नहीं, दुश्मनों के रडार, कमांड सेंटर और सैन्य अड्डों का तबाह करने की ताकत भी रखती है। ऐसे में अगर ये मिसाइलें यूक्रेन को मिलती हैं, तो युद्ध और अधिक बढ़ जाएगा।

Advertisement

पहले यह भी बताया गया था कि अमेरिका यूक्रेन को रूस में लंबी दूरी के ऊर्जा बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों के बारे में भी जानकारी देगा। अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे यूक्रेन के लिए रूस में प्रमुख बुनियादी ढांचे पर हमला करना आसान हो जाएगा, जिससे देश को राजस्व और तेल से वंचित होना पड़ेगा।

यूक्रेन के लिए अमेरिका की संभावित योजनाओं पर सवालों का जवाब देते हुए, पुतिन ने जोर देकर कहा कि टॉमहॉक मिसाइलें रूस को नुकसान पहुंचाएंगी, लेकिन क्रेमलिन की हवाई सुरक्षा जल्द ही इस खतरे के अनुकूल हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा, "इससे युद्ध के मैदान में शक्ति संतुलन में कोई बदलाव नहीं आएगा।"

ये भी पढ़ेंः नेपाल में बाढ़ और भू-स्खलन से 18 लोग मरे, PM मोदी ने बढ़ाया मदद का हाथ

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 October 2025 at 18:50 IST