अपडेटेड 7 August 2025 at 19:41 IST
Tariff War: 50 फीसदी टैरिफ लगाकर अमेरिका ने कर दी भारी गलती, विरोधी चीन भी आया भारत के समर्थन में, तिलमिला जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप
Tariff War: अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर दिया है। इसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया, जिसमें भारत का समर्थन किया गया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अमेरिका ने अब भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर दिया है। इसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया, जिसमें भारत का समर्थन किया गया है।
आपको बता दें कि अमेरिका में इसी बात के डर से नेताओं और जानकारों की हालत खराब हो रही है। जानकारों ने पहले ही सचेत किया था कि अमेरिका की इन हरकतों की वजह से चीन और रूस भारत को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर सकते हैं। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा भी कन्फर्म मानी जा रही है, जिससे डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन बढ़ सकती है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भारत का समर्थन किया है। प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन ने हमेशा टैरिफ के दुरुपयोग का विरोध किया है और इस पर हमारा रुख स्पष्ट है। इसके अलावा चीन के विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं होना चाहिए।
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत रूस से तेल खरीद मामले में चीन के बेहद करीब पहुंच गया है। ऐसे में हमने उनपर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इससे पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था, जो 7 अगस्त से लागू हो गया है, जबकि अब 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है जो 27 अगस्त से लागू होगा।
Advertisement
भारत सरकार ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का अमेरिकी फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में अपनी स्थिति साफ कर दी है। हमने ये भी कहा है कि हमारा आयात, मार्केट फैक्टर्स पर आधारित है, जिसमें भारत के 1.4 बिलियन लोगों की ऊर्जा सिक्योरिटी के हित का लक्ष्य निहित है।
आपको बता दें कि ट्रंप की लिबरेशन डे नीति के तहत करीब 95 देशों पर अमेरिका ने टैरिफ लगाए हैं। अगर हम तुलना करें तो भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, जो वियतनाम के 20 प्रतिशत, जापान के 15 प्रतिशत और कोरिया के 15 प्रतिशत से कहीं ज्यादा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ट्रंप को भारत से कितनी दिक्कत हो रही है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 19:41 IST