अपडेटेड 7 August 2025 at 17:38 IST
IND vs ENG: अंग्रेजों का सपना भारत ने किया चकनाचूर, सीरीज में 2-2 की बराबरी के बाद भी ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कैसे हुआ कब्जा?
दरअसल 2018 के बाद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारतीय टीम ने 2020-21 में इंग्लैंड को हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी और तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी इंडिया के पास है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Anderson Tendulkar trophy: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में 6 रनों से यादगार जीत हासिल की। सीरीज दो-दो की बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज को पहले पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था लेकिन इस बार नाम बदलकर एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया गया। हालांकि सीरीज के बराबरी पर छूटने के चलते दोनों में से कोई भी टीम इस ट्रॉफी को जीत नहीं सकी। इस ट्रॉफी को शेयर किया गया। लेकिन ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी। साफ शब्दों में कहें तो भारतीय टीम अब ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटेगी।
दरअसल 2018 के बाद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारतीय टीम ने 2020-21 में इंग्लैंड को हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी और तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी इंडिया के पास है। टेस्ट क्रिकेट का नियम ये है कि अगर सीरीज ड्रा हो जाए तो ट्रॉफी उस टीम के पास रखी जाती है, जिसने आखिरी टेस्ट सीरीज जीती हो। ऐसे में 2024 में जो भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी, उसे इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था। इसीलिए शुभमन गिल एंड कंपनी 2-2 से ड्रॉ के बावजूद ट्रॉफी के साथ भारत लौटेगी।
भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी थी जीत
भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में छह रन से जीत हासिल की थी। भारत ने 374 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट चाहिए थे। सिराज ने आज तीन विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया था। सिराज ने पारी में पांच विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चार विकेट मिले। आकाश दीप ने एक विकेट लिया। इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई।
Advertisement
IND Vs ENG टी 20 का शेड्यूल
टीम इंडिया इस बार टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। लेकिन टीम के कप्तान शुभमन गिल नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव होंगे। उन्हें पिछले साल टी20 की कमान सौंपी गई थी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने टी20 शेड्यूल का ऐलान किया है, जिसमें इंग्लैंड के पांच टी20 मुकाबले भारत से भी होंगे। इसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। ये मुकाबले डरहम, मैनचेस्टर, नॉटिंघम, ब्रिस्टल और साउथेम्पटन में खेले जाएंगे। हालांकि, ये शेड्यूल अगले साल 2026 का है। इसमें महिला टीम के खिलाफ भी टी20 सीरीज के वेन्यू और तारीखें शामिल हैं।
Advertisement
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने टी20 शेड्यूल का ऐलान किया है, जिसमें इंग्लैंड के पांच टी20 मुकाबले भारत से भी होंगे। इसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। ये मुकाबले डरहम, मैनचेस्टर, नॉटिंघम, ब्रिस्टल और साउथेम्पटन में खेले जाएंगे। हालांकि, ये शेड्यूल अगले साल 2026 का है। इसमें महिला टीम के खिलाफ भी टी20 सीरीज के वेन्यू और तारीखें शामिल हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 17:38 IST