अपडेटेड 30 August 2025 at 10:17 IST

गटर में जाएगा शांति समझौता! रूस ने यूक्रेन ही नहीं, EU और ब्रिटिश काउंसिल की इमारतों पर भी किया सबसे बड़ा अटैक, क्या इस हमले से उबर पाएंगे ट्रंप?

Russia Attacks Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर अब तक का दूसरा सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। रातभर हुए इस अटैक में यूरोपियन यूनियन और ब्रिटिश काउंसिल की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

Photos show recent Russian drone and missile attack on Kyiv
Photos show recent Russian drone and missile attack on Kyiv | Image: AP

Russia Attacks Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर अब तक का दूसरा सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। रातभर हुए इस अटैक में यूरोपियन यूनियन और ब्रिटिश काउंसिल की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 21 लोगों की मौत हो गई है।

कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तिमूर त्काचेंको ने बताया है कि इस हमले में 4 बच्चों की भी मौत हुई है, जिसमें बच्चों की उम्र 2, 14 और 17 साल थी। आपको बता दें कि इस हमले ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भी हड़कंप मचा दिया है।

गटर में जाएगा शांति समझौता!

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप "इस खबर से खुश नहीं हैं, लेकिन उन्हें आश्चर्य भी नहीं हुआ", क्योंकि दोनों देश लंबे समय से युद्ध में फंसे हुए हैं। अमेरिकी विशेष दूत कीथ केलॉग ने एक्स पर लिखा, "लक्ष्य? सैनिक और हथियार नहीं, बल्कि कीव के रिहायशी इलाके - नागरिक ट्रेनों, यूरोपीय संघ और ब्रिटिश मिशन परिषद के कार्यालयों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर विस्फोट।" यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने विरोध जताने के लिए रूसी दूतों को तलब किया। दोनों ही जगहों पर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जेलेंस्की ने कहा कि हमलों में एक तुर्की इंटरप्राइजेज और अजरबैजान दूतावास को भी नुकसान पहुंचा है।

लेविट ने कहा कि रूसी हमले घातक थे और यूक्रेनी हमलों ने अगस्त में रूसी तेल रिफाइनरियों को काफी नुकसान पहुंचाया था। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा, "शायद इस युद्ध के दोनों पक्ष इसे स्वयं समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हैं। राष्ट्रपति चाहते हैं कि यह समाप्त हो, लेकिन इन दोनों देशों के नेता इसे समाप्त नहीं करना चाहते।"

Advertisement

आपको बता दें कि ये हमले ट्रंप द्वारा अलास्का में एक शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेजबानी के दो हफ्ते से भी कम समय बाद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति को उम्मीद थी कि यह बैठक उनके शांति प्रयासों को आगे बढ़ाएगी।

रूस और जेलेंस्की ने क्या कहा?

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि मॉस्को अभी भी शांति वार्ता में रुचि रखता है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि युद्ध को रूस जिस तरह से परिभाषित करता है, वह विशेष सैन्य अभियान जारी है। इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में इस हमले को नागरिकों की भयावह और जानबूझकर की गई हत्या बताया। इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट में कहा था, "आज ये रूसी मिसाइलें और हमलावर ड्रोन दुनिया के उन सभी लोगों के लिए एक स्पष्ट प्रतिक्रिया हैं जो हफ्तों और महीनों से युद्धविराम और वास्तविक कूटनीति की मांग कर रहे हैं।"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के चीन दौरे में कौन-सा गोल्डन चांस देख रहा ड्रैगन?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 10:17 IST