अपडेटेड 26 August 2025 at 14:44 IST
पुतिन-जेलेंस्की की होगी मुलाकात? डोनाल्ड ट्रंप का पारा हाई, बोले- एक-दो हफ्ते तक इंतजार करूंगा, अगर नहीं मिले तो...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर ये संकेत दिया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर ये संकेत दिया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
आपको बता दें कि ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात के बाद यूक्रेन ने रूस के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ से मामला फिर बिगड़ने के कगार पर पहुंच गया है। हालांकि, रूस की तरफ से बयान आया था कि पुतिन जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हैं, लेकिन अब ट्रंप के बयान ने इस मीटिंग पर फिर सवालिया निशान लगा दिया है।
क्या बोले ट्रंप?
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैंने पिछले हफ्ते पुतिन से फोन पर बात की थी। मेरी कोशिश थी कि रूस-यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत हो, लेकिन मुझे कामयाबी नहीं मिली।' इसके बाद ट्रंप ने ये भी बताया कि उनका पारा क्यों हाई हो जाता है। उन्होंने कहा, 'सब अच्छा चल रहा होता है। पुतिन से अच्छी बात हो रही होती है, और फिर कहीं ना कहीं बम गिर जाता है, जिसके बाद मुझे गुस्सा आ जाता है।'
जब ट्रंप से युद्ध खत्म करने की संभावनाओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये आसान नहीं है। उनसे पूछा गया कि क्या पुतिन और जेलेंस्की मिलेंगे? इसपर ट्रंप ने कहा, 'पता नहीं। शायद मिलें। शायद ना मिलें।' इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों नेताओं को मिलना चाहिए। मैं एक-दो हफ्ते तक इंतजार करूंगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर देखता हूं कि क्या करना है।
Advertisement
यूक्रेन ने रूस के न्यूक्लियर प्लांट पर किया बड़ा हमला
इससे पहले न्यूज एजेसीं एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने रविवार को यूक्रेन पर ड्रोन हमले करने का आरोप लगाया, जिसके कारण उसके पश्चिमी कुर्क क्षेत्र में स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र में रातों-रात आग लग गई। यह घटना ऐसे समय में हुई, जब यूक्रेन अपनी स्वतंत्रता के 34 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा था। रूसी अधिकारियों ने बताया कि रात भर हुए हमलों में कई बिजली और ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाया गया।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 August 2025 at 14:44 IST