अपडेटेड 26 August 2025 at 14:01 IST

Stock Market Crash: ट्रंप टैरिफ ने बिगाड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा गिरावट, निवेशकों को भारी नुकसान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ का ऐलान किया है, जो 27 अगस्त से लागू हो जाएगा। इससे पहले शेयर बाजार पर इसका असर आज साफ दिखने लगा।

Follow : Google News Icon  
Indian stock market bourses in trade on Monday, July 28.
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

Stock Market Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ का ऐलान किया है, जो 27 अगस्त से लागू हो जाएगा। इससे पहले शेयर बाजार पर इसका असर आज साफ दिखने लगा। आपको बता दें कि सेंसेक्स 629 अंको से फिसल गया। वहीं, निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा गिरावट आई।

अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने एक ड्राफ्ट नोटिस जारी किया है, जिसमें साफ लिखा गया है कि बढ़ा हुआ टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो जाएगा। इससे पहले ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में भारत पर टैरिफ को 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का ऐलान किया था।

खुलते ही लुढका शेयर बाजार

मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स इंडेक्स 81,635.91 से फिसलकर 81,377.39 पर पहुंच गया। फिर इसमें गिरावट और बढ़ गई, और आधे घंटे में ही सेंसेक्स 630 अंक टूटकर 81,000 तक आ गया।

इसके अलावा, Nifty इंडेक्स पर भी इसका असर दिखा। NSE निफ्टी 24,967.75 के बदले 24,899.50 पर ओपन हुआ, और अचानक 200 अंक फिसल गया। आपको बता दें कि ट्रंप टैरिफ की वजह से कई दिग्गज कंपनियों के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई।

Advertisement

आज शेयर बाजार का हाल

  1. कपड़ा, समुद्री खाद्य, रत्न और आभूषण निर्यातकों को भारी नुकसान हुआ।
  2. समुद्री खाद्य क्षेत्र में 24,000 करोड़ रुपये का संभावित नुकसान।
  3. ऑटो और अमेरिका-आधारित क्षेत्रों में भी गिरावट।
  4. फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र इससे काफी हद तक अछूते रहे।

चीन को 200 प्रतिशत टैरिफ की धमकी

ट्रंप ने कहा कि दुर्लभ मृदा तत्वों के प्रमुख उत्पादक होने के नाते चीन को अन्य देशों को चुम्बक की आपूर्ति करनी चाहिए। अगर चीन ऐसा करने से इनकार करता है, तो उन्होंने चीनी वस्तुओं पर 200% शुल्क लगाने की चेतावनी दी। हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि ऐसे उपायों की आवश्यकता नहीं होगी, जिसका अर्थ है कि चीन चुम्बकों की आपूर्ति जारी रखेगा।

ट्रंप ने वाशिंगटन में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा, "चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे। उनके पास कुछ कार्ड हैं। हमारे पास अविश्वसनीय कार्ड हैं, लेकिन मैं उन कार्डों को नहीं खेलना चाहता। अगर मैं उन कार्डों को खेलता हूं, तो इससे चीन नष्ट हो जाएगा। मैं उन कार्डों को नहीं खेलने वाला हूं।"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Nikki Murder Case: FIR की कॉपी आई सामने, गायब है सबसे बड़ा आरोप; क्यों?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 26 August 2025 at 14:01 IST