अपडेटेड 21 October 2025 at 19:58 IST

'गाजा में फुल फोर्स के साथ अपनी आर्मी लेकर घुसेंगे कई देश, फिर...', ट्रंप ने हमास के खात्मे की दी धमकी; बोले- हजारों सालों में नहीं देखा गया...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हमास के खात्मे की धमकी दी है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि मेरे हां कहने पर मिडिल ईस्ट और मिडिल ईस्ट के आसपास का हर देश गाजा में अपनी आर्मी के साथ घुस जाएगा।

'No Choice But To Go In And Kill Them': Trump Warns Hamas Of Military Action If Violence Continues
'No Choice But To Go In And Kill Them': Trump Warns Hamas Of Military Action If Violence Continues | Image: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हमास के खात्मे की धमकी दी है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि मेरे हां कहने पर मिडिल ईस्ट और मिडिल ईस्ट के आसपास का हर देश गाजा में अपनी आर्मी के साथ घुस जाएगा।

इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा था, "हमास को आज यह कठिन सबक मिलेगा कि आईडीएफ अपने सैनिकों की रक्षा करने और उन्हें किसी भी तरह का नुकसान होने से बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। हमने आईडीएफ को गाजा में हमास के आतंकी ठिकानों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हमास को हर गोलीबारी और युद्धविराम उल्लंघन की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, और अगर मैसेज नहीं समझा गया तो हमारी प्रतिक्रियाओं की तीव्रता और बढ़ जाएगी।”

ट्रंप ने किया ये पोस्ट

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, "मध्य पूर्व और उसके आसपास के क्षेत्रों में हमारे कई महान सहयोगी, स्पष्ट रूप से और दृढ़ता से, बड़े उत्साह के साथ, मुझे सूचित कर चुके हैं कि अगर हमास हमारे साथ हुए समझौते का उल्लंघन करते हुए, बुरे काम करना जारी रखता है, तो वे मेरे अनुरोध पर, भारी बल के साथ गाजा में जाकर "हमारे हमास को सीधा" करने के अवसर का स्वागत करेंगे। मध्य पूर्व के लिए ऐसा प्रेम और उत्साह हजार सालों में नहीं देखा गया! यह देखने लायक एक खूबसूरत चीज है!"

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने इन देशों और इजरायल से कहा, "अभी नहीं!" अभी भी उम्मीद है कि हमास वही करेगा जो सही है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो हमास का अंत तेज, उग्र और क्रूर होगा! मैं उन सभी देशों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मदद के लिए आवाज उठाई। साथ ही, मैं महान और शक्तिशाली देश इंडोनेशिया और उसके अद्भुत नेता का भी मध्य पूर्व और अमेरिका को दी गई सभी मदद के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने BJP महिला उम्मीदवार को पहना दी माला; रोका तो भड़के

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 October 2025 at 18:53 IST