अपडेटेड 21 October 2025 at 17:39 IST

चुनावी सभा के बाद CM नीतीश ने BJP महिला उम्मीदवार को पहना दी माला; रोका तो भड़के- 'ई गजब आदमी है भाई...', तेजस्वी ने ली चुटकी, VIDEO

प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।

Follow : Google News Icon  
Nitish Kumar
मंच पर सीएम नीतीश ने रमा निषाद को पहनाई माला | Image: Tejashwi Yadav/X

Bihar Election, Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद अब चुनावी सभाएं चल रही हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनके द्वारा मुजफ्फरपुर में जनसभा के दौरान का बताया जा रहा है।

यह एक ऐसा वीडियो है जिसको लेकर विपक्ष सीएम नीतीश को निशाने पर ले रहा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के इस वीडियो क्लिप को एक्स पर शेयर कर चुटकी ली है। उन्होंने लिखा है, "ई गजब आदमी है भाई!!! मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ हैं तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है?"

मंच पर सीएम नीतीश ने रमा निषाद को पहनाई माला 

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए आज प्रदेश के मुजफ्फरपुर में पहुंचे। यहां उन्होंने औराई विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन से बीजेपी की उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान मंच पर जब सीएम नीतीश के पास बीजेपी की उम्मीदवार रमा निषाद पहुंची तो वे उन्हें मला पहनाने की कोशिश करने लगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि तब जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सीएम नीतीश को ऐसा करने से रोकते हैं और शायद यह कहते हैं कि माला को रमा निषाद के हाथ में दे दीजिए। इस पर नीतीश शायद संजय से थोड़ा नाराज भी दिखे, और वे माला को पहले रमा निषाद के हाथों में कुछ पल के लिए दिए और फिर उनके गले में पहना दिए।

Advertisement

अब तेजस्वी ने सीएम नीतीश को निशाने पर लिया है और उनके स्वास्थ्य को लेकर ही सवाल खड़ा कर दिया है। विपक्ष के कई नेता भी नीतीश को पहले भी निशाने पर ले चुके हैं और कुछ कहते हैं कि वे थक गए हैं, कुछ कहते हैं कि उनकी अब उम्र हो गई है। खैर सीएम नीतीश की उम्र की बात करें तो वे 74 वर्ष के हो चुके हैं।

... उन्हें 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी - नीतीश कुमार

वहीं, मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हाल ही में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना, 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' शुरू की गई। जिसमें हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार की राशि दी जा रही है।" उन्होंने आगे कहा, “अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं को ये राशि दी जा चुकी है। शेष महिलाओं को राशि देने हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिनका रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी...”

Advertisement

243 सीटों पर दो चरणों की वोटिंग के 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनके लिए वोटिंग होनी है। बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।

इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे। किसी भी पार्टी या गठबंधन को बिहार में अपनी सरकार बनाने को लेकर बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीतना जरूरी है।

ये भी पढ़ें - 'चुनाव कोई भी जीते सरकार BJP की बनती है, अब 3 जनसुराज के घोषित उम्मीदवार को नामांकन करने नहीं दिया', प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 21 October 2025 at 17:39 IST