अपडेटेड 11 November 2025 at 06:56 IST

'वो हमसे अभी प्यार नहीं करते, लेकिन एक दिन जरूर करेंगे', डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- हम घटाएंगे टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम करेंगे।

trump modi
trump modi | Image: Republic

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मैं जानता हूं कि वो अभी हमसे प्यार नहीं करते, लेकिन एक दिन जरूर करेंगे।

आपको बता दें कि अमेरिकी टैरिफ के बाद से ही भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में दरार आ गई है। हालांकि, दोनों ओर से व्यापारिक मुद्दे पर चर्चा लगातार जारी है।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बताया था कि भारत और अमेरिका लगातार टच में हैं और व्यापारिक संबंधों को लेकर वार्ता चल रही है। उन्होंने टैरिफ कम होने की भी उम्मीद जताई थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं सर्जियो पर भरोसा कर रहा हूं कि वह हमारे देश के सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संबंधों में से एक को मजबूत करने में मदद करेंगे, और वह है भारत गणराज्य के साथ रणनीतिक साझेदारी। यह बहुत बड़ी बात है। भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक का घर है, दुनिया का सबसे बड़ा देश है और इसकी आबादी 1.5 अरब से अधिक है और प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारे शानदार संबंध हैं और सर्जियो ने इसे और बढ़ाया है क्योंकि वह पहले से ही प्रधानमंत्री के साथ मित्रवत हो गए हैं। यह सबसे तेजी से बढ़ता मध्यम वर्ग भी है, और यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक सुरक्षा साझेदार है। राजदूत के रूप में सर्जियो हमारे देश के बंधन को मजबूत करने, प्रमुख अमेरिकी उद्योगों और प्रौद्योगिकियों में निवेश को बढ़ावा देने, अमेरिकी ऊर्जा निर्यात बढ़ाने और हमारे सुरक्षा सहयोग का विस्तार करने के लिए काम करेंगे।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ एक समझौता कर रहे हैं, जो पहले किए गए समझौते से काफी अलग है। तो अभी, वे मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन वे हमें फिर से पसंद करेंगे। हमें एक उचित समझौता मिल रहा है, एक उचित व्यापार समझौता। हमारे बीच काफी अनुचित व्यापार समझौते हुए थे, लेकिन हम उसके करीब पहुंच रहे हैं। मुझे लगता है कि हम एक ऐसे समझौते के काफी करीब हैं जो सबके लिए अच्छा है।

'हम टैरिफ कम करने जा रहे हैं'

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि खैर, अभी रूसी तेल की वजह से भारत पर टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, और उन्होंने रूसी तेल का व्यापार बंद कर दिया है। इसमें काफी कमी की गई है। हां, हम टैरिफ कम करने जा रहे हैं। किसी न किसी समय, हम इन्हें कम करेंगे।" अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि भारत के साथ व्यापार समझौता कितना करीब है और क्या वह मौजूदा टैरिफ दर को कम करने पर विचार करने को तैयार हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Delhi Blast में पहला बड़ा खुलासा, जम्मू-कश्मीर कनेक्शन आया सामने

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 06:56 IST