अपडेटेड 11 November 2025 at 00:16 IST
Delhi Blast में पहला बड़ा खुलासा, जम्मू-कश्मीर कनेक्शन आया सामने, जिस गाड़ी में हुआ ब्लास्ट वो पुलवामा के तारिक को बेची गई थी
दिल्ली धमाके का पुलवामा कनेक्शन सामने आया है। जिस गाड़ी में ब्लास्ट हुआ, वो पुलवामा के तारिक को बेची गई थी।
- भारत
- 2 min read

Delhi Blast News : दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके का जम्मू-कश्मीर कनेक्शन सामने आया है। जांच में सामने आया है कि लाल किला के पास जिस i-20 कार में सोमवार शाम धमाका हुआ, उसे पुलवामा के तारिक ने खरीदा था। तारिक ने ये कार फरीदाबाद से खरीदी थी। अब हरियाणा पुलिस गाड़ी बेचने वाले डीलर की तलाश कर रही है।
इस हमले की टाइमिंग बेहद संदिग्ध है। सोमवार सुबह ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फरीदाबाद में 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। लाल किले के पास जिस कार में धमाका हुआ, वो मोहम्मद सलमान के नाम रजिस्टर थी। उसने पूछताछ में बताया यह गाड़ी आगे बेच दी थी। सलमान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद शाहिद गुरुग्राम के शान्ति नगर का रहने वाला है।
'धीमी गति से आई कार'
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने धमाके की जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से आ रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं।
चांदनी चौक मार्किट बंद
दिल्ली में हुए इस हमले की टाइमिंग बेहद संदिग्ध है। स्थिति को देखते हुए मंगलवार को चांदनी चौक मार्किट बंद रहेगी। यह फैसला मार्केट एसोसिएशन ने लिया है। लाल किला, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट को जोड़ने वाले इलाकों के पास बैरिकेड लगाए गए हैं। पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है। दिल्ली पुलिस ने दरियागंज से लाल किले की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी है।
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 November 2025 at 00:00 IST