अपडेटेड 30 August 2025 at 06:50 IST

'राष्ट्रपति के पास टैक्स लगाने का पावर नहीं...', अपने ही घर में डोनाल्ड ट्रंप को लगा तगड़ा झटका, कोर्ट ने टैरिफ को बताया अवैध

Donald Trump Tariffs: अमेरिकी अपील कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को अवैध करार किया है। कोर्ट ने इसे राष्ट्रपति पद की ताकत का दुरुपयोग बताया है।

US Appeals Court Deals Massive Jolt To Trump’s Tariff Tango, Rules Most Of Levies Imposed Are Illegal
US Appeals Court Deals Massive Jolt To Trump’s Tariff Tango, Rules Most Of Levies Imposed Are Illegal | Image: AP

Donald Trump Tariffs: टैरिफ के दम पर दुनिया में अपना भौकाल मचाने वाले डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है। अमेरिकी अपील कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को अवैध करार किया है। कोर्ट ने इसे राष्ट्रपति पद की ताकत का दुरुपयोग बताया है।

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत पर भी 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट जा सकता है।

कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति के पास आपातकालीन स्थिति पर कई कदम उठाने की शक्ति है, लेकिन टैरिफ लगाने की शक्ति का कानून में कहीं भी जिक्र नहीं है। कोर्ट ने कहा है कि ट्रंप ने इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) के तहत अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि इस दौरान कानून के तहत लगाए गए टैरिफ के बारे में कोर्ट ने कुछ नहीं कहा।

अमेरिकी मीडिया की मानें तो संघीय सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने यह फैसला दो सेट के टैरिफ को लेकर सुनाया। पहला वो जो अप्रैल में रेसिप्रोकल टैरिफ के रूप में लागू किया गया था, और दूसरा वो जो फरवरी में चीन, कनाडा और मैक्सिको पर लगाया गया था। आपको बता दें कि कोर्ट ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में दायर करने के लिए टैरिफ को 14 अक्टूबर तक लागू रहने दिया है।

Advertisement

ट्रंप का कैसा था रिएक्शन?

डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘अत्यधिक पक्षपातपूर्ण’ अदालत बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'अगर ये टैरिफ कभी हटा दिए गए, तो यह देश के लिए पूरी तरह से विनाशकारी होगा।'

उन्होंने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'सभी टैरिफ अभी भी प्रभावी हैं! आज एक अत्यधिक पक्षपातपूर्ण अपील न्यायालय ने गलत तरीके से कहा कि हमारे टैरिफ हटा दिए जाने चाहिए, लेकिन वे जानते हैं कि अंत में अमेरिका जीतेगा। अगर ये टैरिफ कभी हट गए, तो यह देश के लिए कुल आपदा होगी। यह हमें आर्थिक रूप से कमजोर बना देगा, और हमें मजबूत होना होगा। अमेरिका अब अन्य देशों, मित्र या शत्रु द्वारा लगाए गए भारी व्यापार घाटे और अनुचित टैरिफ और गैर-टैरिफ व्यापार बाधाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा, जो हमारे निर्माताओं, किसानों और बाकी सभी को कमजोर करते हैं। अगर इसे ऐसे ही रहने दिया गया, तो यह निर्णय सचमुच अमेरिका को नष्ट कर देगा। इस मजदूर दिवस सप्ताहांत की शुरुआत में, हम सभी को यह याद रखना चाहिए कि टैरिफ हमारे श्रमिकों की मदद करने और महान मेड इन अमेरिका उत्पादों का उत्पादन करने वाली कंपनियों का समर्थन करने का सबसे अच्छा साधन है। अब, अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय की मदद से, हम इनका उपयोग अपने राष्ट्र के लाभ के लिए करेंगे और अमेरिका को फिर से समृद्ध, सशक्त और शक्तिशाली बनाएंगे! इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ट्रंप टैरिफ के बीच पुतिन के भारत दौरे की डेट फिक्स, दिसंबर में आएंगे

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 06:36 IST