अपडेटेड 7 October 2025 at 15:57 IST

ईरान के साथ मिलकर ट्रंप की पीठ में खंजर भोंक रहा चीन? अमेरिकी राष्ट्रपति के सारे पैंतरे हुए फेल, जानिए क्या गेम खेल रहा ड्रैगन

अमेरिकी प्रतिबंधों पर तमाचा मारते हुए चीन ने ईरान के साथ डील शुरू कर दी है। अमेरिकी मीडिया के कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चीन बार्टर सिस्टम के जरिए ईरान से तेल खरीद रहा है।

Donald Trump- Xi Jinping
Donald Trump- Xi Jinping | Image: AP
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

अमेरिकी प्रतिबंधों पर तमाचा मारते हुए चीन ने ईरान के साथ डील शुरू कर दी है। अमेरिकी मीडिया के कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चीन बार्टर सिस्टम के जरिए ईरान से तेल खरीद रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन ईरान से तेल के बदले वहां कई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को डेवलप करने में लगा है। इसका मतलब है कि चीन ईरान से तेल लेता है और बदले में ईरान में सड़क, पुल और दूसरी परियोजनाओं को विकसित करता है।

अमेरिकी न्यूजपेपर ने बताया कि पिछले साल भी बार्टर सिस्टम के जरिए करीब 8.4 अरब अमेरिकी डॉलर के तेल खरीदे गए थे। इसके बाद इन पैसों का इस्तेमाल ईरान के प्रोजेक्ट्स को फंड करने में किया गया।

अमेरिकी प्रतिबंधों पर चीन का 'तमाचा'

अगस्त में भी अमेरिकी मीडिया में खुलासा किया गया था कि चीन अमेरिकी प्रतिबंधों को वैल्यू नहीं दे रहा है। वो 'शैडो फ्लीट' के जरिए ईरान से तेल खरीद रहा है। आपको बता दें कि शैडो फ्लीट एक सीक्रेट जहाजी बेड़ा है, जिसमें सामान कुछ और होता है, लेकिन बताया कुछ और जाता है।

Advertisement

ईरान पर प्रतिबंध

ईरान ने साल 2015 में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, चीन और रूस के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद ईरान को प्रतिबंधों से राहत दी गई थी। फिर मई 2018 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए और अमेरिका को परमाणु समझौते से बाहर कर लिया।

समझौते से अमेरिका के बाहर होते ही ईरान ने भी समझौते को हल्के में लेना शुरू कर दिया और यूरेनियम संवर्धन और परमाणु से जुड़ी पाबंदियों को हटाने लगा। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति एक बार फिर ईरान के खिलाफ सख्त हैं। इस बीच चीन से साथ ईरान की ये गठजोड़ ट्रंप को परेशान कर सकती है। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कौन हैं मैथिली ठाकुर, जिनकी राजनीति में एंट्री के लग रहे कयास?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 15:57 IST