अपडेटेड 15 August 2025 at 15:58 IST

अलास्का में पुतिन-ट्रंप की मीटिंग से पहले रूस पर बड़ा हमला, यूक्रेन ने रातभर तेल रिफाइनरी समेत कई इलाकों पर बरसाए बम

यूक्रेनी सेना ने कहा कि उनकी स्पेशल टुकड़ियों ने रातभर रूस के कई इलाकों में बम बरसाए हैं। रूसी सेना ने समारा क्षेत्र में स्थित सिजरान तेल रिफाइनरी पर भी हमला किया है।

Putin-Zelenskyy-Trump
पुतिन-जेलेंस्की-ट्रंप | Image: AP

अमेरिका के अलास्का प्रांत में आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीटिंग होने वाली है। इससे पहले रूस के कई इलाकों में हमले की सूचना मिल रही है।

यूक्रेनी सेना ने कहा कि उनकी स्पेशल टुकड़ियों ने रातभर रूस के कई इलाकों में बम बरसाए हैं। टेलीग्राम पर जारी एक बयान में कहा गया है कि रूसी सेना ने समारा क्षेत्र में स्थित सिजरान तेल रिफाइनरी पर भी हमला किया है।

दोनों तरफ से हुए हमले

ट्रंप और पुतिन के बीच मीटिंग से 48 घंटे पहले दोनों पक्षों की ओर से हमले जारी रहे। यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर सुमी में आज सुबह रूसी हमले के बाद एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई। इस बीच, रूस में गुरुवार को रोस्तोव-ऑन-डॉन को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

मिलिट्री बेस में क्यों होगी मीटिंग?

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात का स्थल अलास्का के सबसे अधिक आबादी वाले शहर एंकोरेज के उत्तरी किनारे पर स्थित अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठान, ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन है। यह अलास्का का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है और शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ के खतरों से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण वायु रक्षा स्थल और केंद्रीय कमान केंद्र था।

Advertisement

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि इस अड्डे को इसलिए चुना गया क्योंकि यह दोनों नेताओं की मेजबानी के लिए सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करता था। ट्रंप ने 2019 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान इस अड्डे का दौरा किया था और कहा था कि वहां के सैनिक "हमारे देश की अंतिम सीमा पर अमेरिका की रक्षा की पहली पंक्ति के रूप में सेवा करते हैं"।

आपको बता दें कि समिट से पहले की गई टिप्पणियों में राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन को "आर्थिक प्रोत्साहन" देने की संभावना जताई, और रूस के तेल और गैस के प्रचुर भंडार की प्रशंसा की।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी के अलग-अलग अंदाज, Photos

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 15:58 IST