अपडेटेड 12 July 2024 at 08:41 IST
उम्र हावी या भूलने की बिमारी! बाइडेन ने जेलेंस्की को कहा 'पुतिन' तो कमला हैरिस को बता दिया ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक बार फिर जुबान फिसल गई है और उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को आमंत्रित करते वक्त राष्ट्रपति पुतिन कहकर बुला दिया
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read
President Joe Biden Viral Video: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक बार फिर जुबान फिसल गई है और उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को आमंत्रित करते वक्त राष्ट्रपति पुतिन कहकर बुला दिया, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके मुंह से गलत नाम निकला है तो, उन्होंने तुरंत सुधार करते हुए कहा कि हम राष्ट्रपति पुतिन को जरूर हराएंगे।
बता दें इससे पहले राष्ट्रपति बाइडेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ट्रंप कहकर बुलाया था। तब भी उनका वह वीडियो काफी वायरल हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का NATO की मीटिंग के दौरान एक भाषण चल रहा था, अब वह भाषण काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को राष्ट्रपति पुतिन कहते सुना जा रहा है।
बाइडेन ने सुधारी गलती बोले- पुतिन को हराने पर ध्यान था
जो बाइडेन नाटो के मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे और गलत नाम बोलने के बाद वह माइक छोड़कर जा ही रहे थे, कि वो वापस माइक पर आए और अपनी गलती स्वीकार की, साथ ही यह भी कहा कि उनका पूरा ध्यान पुतिन को हराने पर है।
कमला हैरिस को कहा था ट्रंप
इससे पहले भी जो बाइडेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी गलती की थी, उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प का नाम मिला दिया था। बाइडेन ने कहा कमाल हैरिस को ट्रंप के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि अगर उपराष्ट्रपति ट्रंप राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं होते तो मैं उन्हें उपराष्ट्रपति के तौर पर नहीं चुनता।
Advertisement
डिबेट में भी लड़खड़ाई थी जुबान
राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान भी जो बाइडेन की जुबान इसी तरह से लड़खड़ा गई थी। वो एक ही शब्द को 30 सेकंड तक लगातार बोलते रहे। इसी के बाद से उनकी खुद की पार्टी डेमोक्रेट के लोगों ने भी उनकी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए प्रेसीडेंट रेस से हटने को कहने लगे थे।
यह भी पढ़ें : France: रुएन में मध्यकालीन गिरजाघर के गुंबद में आग लगी
Advertisement
यूक्रेन के साथ सुरक्षा समझौते पर साइन
पिछले साल G-7 देशों ने यूक्रेन की सुरक्षा के लिए एक घोषणापत्र पर सहमति व्यक्त की थी, इसके बाद 25 बाकि देशों ने भी यूक्रेन के साथ इस समझौते पर साइन किए। अब, एक साल बाद, यूरोपीय यूनियन के साथ 20 से ज्यादा देशों ने इस समझौते पर सहमति दी है, तो इसी को लेकर देशों के बीच बैठक चल रही थी। जिस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का ये भाषण वायरल हुआ।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 12 July 2024 at 08:41 IST