अपडेटेड 9 August 2024 at 17:39 IST
इजरायल के खिलाफ 'चक्रव्यूह' रच रहा पाकिस्तान! क्या ईरान को भेजेगा मिसाइल? अब हुआ खुलासा
Israel-Iran Conflict: इजरायल-ईरान के बीच संभावित युद्ध में पाकिस्तान का किरदार क्या है?
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Israel-Iran Conflict: इजरायल-ईरान के बीच संभावित युद्ध में पाकिस्तान का किरदार क्या है? पहले तो पाकिस्तान ने ईरान को अपना खुला समर्थन दिया था और फिर एक रिपोर्ट में दावे किए गए कि पाकिस्तान ईरान को शाहीन-3 बैलिस्टिक मिसाइल भेजने वाला है।
एक बात तो तय है कि पाकिस्तान ईरान के गुडबुक्स में रहने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, ग्लोबल मंच पर फिर से उसकी किरकिरी न हो जाए, इसलिए उसने बयान जारी कर इस मामले में खुद को आरोपमुक्त करने की कोशिश की है। पाकिस्तान ने कहा है कि वो कोई भी बैलिस्टिक मिसाइल ईरान नहीं भेज रहा है।
इजरायली मीडिया ने किया था खुलासा
इजरायली मीडिया ने अरब सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तान ने इजरायल के साथ युद्ध छिड़ने पर ईरान को मिसाइलें मुहैया कराने की योजना बनाई है। कथित तौर पर सऊदी अरब में ईरान और पाकिस्तान के अनुरोध पर इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की एक आपातकालीन बैठक के दौरान इस पर चर्चा की गई थी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के इजरायल के साथ राजनयिक संबंध नहीं हैं। ईरान और पाकिस्तान के बीच पहले तनावपूर्ण संबंध थे, लेकिन अप्रैल में ईरान के राष्ट्रपति के पाकिस्तान दौरे के बाद से कथित तौर पर इन संबंधों को नई दिशा मिली। सूत्रों के मुताबिक, दोनों देश व्यापार और क्षेत्रीय सहयोग में बढ़ावे की दिशा में काम कर रहे हैं।
Advertisement
विदेश मंत्रियों की एक आपातकालीन बैठक में क्या हुआ?
ईरान ने कमर कस ली है और उसने ये भी तय कर लिया है कि इस बार इजरायल को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसी तैयारी के मद्देनजर ईरान ने मुस्लिम देशों से समर्थन की मांग की। ईरान ने जॉर्डन, अल्जीरिया, पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में इस मुद्दे को खुलकर पेश किया और युद्ध में मुस्लिम देशों के एकजुट होने का आह्वान किया।
इस बीच पाकिस्तान ने ईरान को अपने पूर्ण समर्थन की पेशकश की। ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री, अल्जीरिया के विदेश मंत्री ने इस्लामिक देशों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने की मांग की, और इसके अलावा ईरान, जॉर्डन राजनयिकों ने भी इजरायली अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 August 2024 at 17:39 IST