अपडेटेड 9 August 2024 at 17:02 IST
कभी भी शुरू हो सकता है 'महायुद्ध'! नेतन्याहू ने कसी कमर; हमला हुआ तो ईरान पर काल बनकर बरसेगा इजरायल
Israel News: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध होना लगभग तय माना जा रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Israel News: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध होना लगभग तय माना जा रहा है। ईरान हमले की तैयारी में जुटा है तो वहीं, इजरायल भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार बैठा है।
इजरायल ईरान और हिजबुल्लाह के जवाबी हमलों के लिए कमर कस रहा है। उसने इस सप्ताह अपने लोगों को सुरक्षित कमरों में भोजन और पानी का भंडारण करने के लिए कहा है, जबकि अस्पताल मरीजों को अंडरग्राउंड वार्डों में ले जाने की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में क्या हुआ?
इजरायली सरकार की सुरक्षा कैबिनेट गुरुवार, 8 अगस्त की रात को बुलाई गई थी। इस दौरान इस बात पर अटकलें जारी रहीं कि लेबनान में हिजबुल्लाह नेता और ईरान के दौरे के दौरान हमास के शीर्ष अधिकारी की हत्या पर देश के दुश्मन कैसे प्रतिक्रिया दे सकते हैं। मिडिल ईस्ट और अन्य जगहों पर राजनयिकों ने इस आशंका के बीच तनाव को कम करने की कोशिश की है कि गाजा पट्टी में चल रहा इजरायल-हमास युद्ध पूरे क्षेत्र में एक बड़े संघर्ष में बदल सकता है।
अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलिजेंस की रिपोर्ट बार-बार बदलती रहती है। दो इजरायली अधिकारियों और एक वरिष्ठ पश्चिमी खुफिया अधिकारी ने कहा कि नई जानकारी के आधार पर, ईरान के साथ घनिष्ठ रूप से संबद्ध लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ईरान द्वारा अपना जवाबी कार्रवाई करने से पहले एक अलग हमले में हमला करेगा। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बात की क्योंकि वे सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं थे, और संभावित हमलों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।
Advertisement
ईरान ने दी है धमकी
इससे पहले ईरान ने मुस्लिम देशों से समर्थन की मांग की। ईरान ने जॉर्डन, अल्जीरिया, पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में इस मुद्दे को खुलकर पेश किया और युद्ध में मुस्लिम देशों के एकजुट होने का आह्वान किया।
इस बीच पाकिस्तान ने ईरान को अपने पूर्ण समर्थन की पेशकश की। ईरानी विदेश मंत्रालय ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री ने सऊदी शहर जेद्दा में इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक के मौके पर अपनी बैठकों के हिस्से के रूप में पाकिस्तान के डीपी मंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात की और बातचीत की।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 August 2024 at 16:57 IST