अपडेटेड 9 September 2025 at 15:52 IST

Nepal Gen Z Protest: नेपाल में हालात बेकाबू होने के बाद काठमांडू एयरपोर्ट बंद, उड़ानें रोकी; Air India का विमान वापस दिल्ली लौटा

नेपाल में हालत बद से बदतर हो रहे हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि एयरपोर्ट को बंद किया जा चुका है।

Nepal Gen Z Protest
Nepal Gen Z Protest | Image: Republic/ANI

नेपाल में हालत बद से बदतर हो रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि एयरपोर्ट को बंद किया जा चुका है। नेपाल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी विमान को रन वे के ऊपर से वापस कर दिया गया हो।

इसी बीच एयर इंडिया के एक पायलट का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ सुना जा सकता है कि काठमांडू एयरपोर्ट पर स्थिति कितनी नाजुक है। बताया जा रहा है कि काठमांडू में लगातार आंसू गैस के गोले धमाके, आगजनी और एयरपोर्ट के इलाके में तोड़फोड़ जारी है।

पायलट ने क्या कहा?

ऑडियो में पायलट को बोलते हुए सुना जा सकता है कि हम अपने डायवर्ट हवाई अड्डे दिल्ली की ओर जा रहे हैं। जहां हमारा पहुंचने का समय 75 मिनट यानी एक घंटा 15 मिनट है। काठमांडू के ऊपर असामान्य रूप से लंबे समय के कारण यह डायवर्ट आवश्यक है। एटीसी और अधिकारियों के अनुसार स्थिति नियंत्रण में नहीं बताई गई है। लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा था, जिसके कारण काठमांडू मुख्य रनवे 02 के आगमन और पहुंच मार्ग पर भारी धुआं हो गया। यही कारण था कि हमें पहुंच मार्ग से काठमांडू जाना पड़ा। और चूंकि काठमांडू एक महत्वपूर्ण हवाई अड्डा है, इसलिए काठमांडू में उतरने के लिए केवल एक ही आगमन मार्ग है, जो विरोध प्रदर्शन के कारण धुएं से अवरुद्ध हो गया है।

पायलट ने आगे कहा कि हमने दिल्ली में अपने ग्राउंड स्टाफ से संपर्क किया है, जिन्होंने आगमन के लिए आवश्यक व्यवस्था कर दी है। एयर इंडिया की ओर से, मैं हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहता हूं। मैं नई दिल्ली पहुंचने पर आपको सूचित करूंगा। आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद।

Advertisement

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा

हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी काठमांडू समेत नेपाल के प्रमुख शहरों में प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए हैं और आगजनी की है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, कल गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर आगजनी भी की है।

इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी के नेता रघुवीर महासेठ और माओवादी अध्यक्ष प्रचंड के घरों पर भी हमला हुआ। गृहमंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री समेत पांच मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः BREAKING: हिंसा के बीच PM केपी ओली ने दिया इस्तीफा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 September 2025 at 15:52 IST