अपडेटेड 9 September 2025 at 14:35 IST
BREAKING: हिंसा के बीच PM केपी ओली ने दिया इस्तीफा, दुबई या थाईलैंड जाने की तैयारी; आगजनी के बाद संसद भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा
नेपाल में तख्ता पलट की आशंकाओं के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पीएम केपी शर्मा ओली काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर मौजूद हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

नेपाल में तख्ता पलट की आशंकाओं के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी काठमांडू समेत नेपाल के प्रमुख शहरों में प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए हैं और आगजनी की है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, कल गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर आगजनी भी की है।
इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी के नेता रघुवीर महासेठ और माओवादी अध्यक्ष प्रचंड के घरों पर भी हमला हुआ। गृहमंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री समेत पांच मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। लगातार बढ़ते दबाव के बीच पीएम ओली इलाज के नाम पर दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।
वहीं जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पीएम केपी शर्मा ओली काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। पहले ऐसे खबरें आ रही थी कि वो चीन जा सकते हैं लेकिन अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीएम ओली दुबई या थाईलैंड जा सकते हैं।
काठमांडू हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन और उड़ानों को रोकने की अपील
Advertisement
काठमांडू के दक्षिण में भैसेपाटी मंत्री आवास से लगभग दर्जन भर हेलिकॉप्टर उड़ान भरकर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया के जरिए अपील कर रहे हैं कि हवाई अड्डे के पास पटाखे और ड्रोन का इस्तेमाल करके विमानों को उड़ान भरने से रोका जाए। वो यह भी कह रहे हैं कि उड़ते हुए विमानों की ओर लेजर लाइट दागी जाए।
विमानों के लिए हवाई अड्डे पर लैंड करना कठिन हो गया है। इसमें हिमालय एयरलाइंस का एयरबस 319 भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पहले बीजिंग की यात्रा के दौरान किया था।
इसे भी पढ़ें- भारी विरोध के बीच नेपाल छोड़ दुबई भाग सकते हैं PM ओली, स्टैंडबाई पर प्लेन, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 13:57 IST