Advertisement

अपडेटेड 1 August 2024 at 20:41 IST

इजरायल में तबाही मचाने की फिराक में नसरल्लाह, हानिया की हत्या का बदला कैसे लेगा? खुद कर दिया ऐलान

Ismail Haniyeh Assassination: इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हिजबुल्लाह के लीडर हसन नसरल्लाह ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

Advertisement
Israel
Hezbollah chief Nasrallah, and Israel's PM Netanyahu. | Image: AP

Ismail Haniyeh Assassination: इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हिजबुल्लाह के लीडर हसन नसरल्लाह ने बड़ा ऐलान कर दिया है। नसरल्लाह ने बता दिया है कि वो हानिया की मौत का बदला इजरायल से कैसे लेने वाला है।

आपको बता दें कि मारे गए हिजबुल्लाह सैन्य कमांडर फुआद शुक्र के अंतिम संस्कार में आतंकवादी समूह के नेता हसन नसरल्ला ने कहा है कि इजरायली अब खुश हैं, लेकिन उन्होंने अब रेड लाइन क्रॉस कर लिया है।

नसरल्लाह ने दे दी चेतावनी

नसरल्लाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायलियों को अब गाजा का समर्थन करने वाले सभी मोर्चों पर क्रोध और बदला लेने की उम्मीद करनी चाहिए। उसने आगे कहा, "शुक्र की हत्या मजदल शम्स के ड्रुज शहर पर रॉकेट हमले की प्रतिक्रिया नहीं थी जिसमें 12 बच्चे मारे गए थे, बल्कि यह युद्ध छेड़ने का एक कृत्य था। हिजबुल्लाह गाजा और फिलिस्तीनी लोगों को अपने समर्थन की कीमत चुका रहा है।" हालांकि, शिया समूह अब समर्थन के लेवल से ऊपर उठ चुका है। नसरल्लाह ने सभी मोर्चों पर खुली लड़ाई का ऐलान किया है।

नसरल्लाह ने मारे गए कमांडर फुआद शुक्र के अंतिम संस्कार में बोलते हुए कहा कि अज्ञात देशों ने हिजबुल्लाह से जवाबी कार्रवाई न करने के लिए कहा था, लेकिन समूह वास्तविक और प्लानिंग के साथ प्रतिक्रिया देने की योजना बना रहा है। उसने कहा कि इजरायली शासन नहीं जानता कि हाल की हत्याओं पर हम किस प्रकार प्रतिक्रिया देंगे।

खामेनेई का भी ऐलान

इससे पहले हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने बड़ा ऐलान कर दिया है। खामेनेई ने कह दिया है कि हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान प्रतिबद्ध है और इसकी कड़ी सजा दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः भारत की UNGA में जमकर हुई तारीफ, अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस बोले- भारत में किसानों के हाथ में मोबाइल...

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 20:30 IST