अपडेटेड 1 August 2024 at 19:06 IST

भारत की UNGA में जमकर हुई तारीफ, अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस बोले- भारत में किसानों के हाथ में मोबाइल...

UNGA अध्यक्ष Dennis Francis ने भारत की खूब तारीफ की।

UNGA President
UNGA President Dennis Francis | Image: AP

New Delhi: UNGA में अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस (Dennis Francis) ने भारत की खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि भारत में किस तरह से पॉजिटिव बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में 800 मिलियन लोगों को गरीबी रेखा से निकाला गया है।

आपको बता दें कि मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) को 'वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए जीरो हंगर की दिशा में प्रगति में तेजी' विषय पर संबोधित करते हुए फ्रांसिस ने टेक और इनोवेशन से लोगों के जीवन में जो बदलाव ला सकते हैं, उसे समझाते हुए भारत का उदाहरण दिया।

क्या बोले UNGA अध्यक्ष?

UNGA में अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा- 'भारत में ग्रामीण किसान, जिनका बैंकिंग प्रणाली से कभी कोई नाता नहीं था, अब अपने सभी लेन-देन अपने स्मार्टफोन पर करने में सक्षम हैं। 800 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। ग्लोबल साउथ के कई हिस्सों में ऐसा नहीं है।'

इसके बाद यूएनजीए अध्यक्ष ने टेक और इनोवेशन के संबंध में दुनिया के विकसित और विकासशील देशों के बीच अंतर को कम करने पर बात की। उन्होंने कहा- "प्लेइंग फील्ड एक जैसा नहीं है। वास्तव में, यह ग्लोबल नॉर्थ और ग्लोबल साउथ के बीच अंतर का एक महत्वपूर्ण डिस्क्रिप्टर है। बल्कि उस अंतर को पाटने के बजाय, हम इसे चौड़ा होते हुए देख रहे हैं, जो इस तथ्य का संकेत है कि सभी राज्यों की ओर से कार्रवाई करने की तत्काल आवश्यकता है।''

Advertisement

प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले कई वर्षों से भारतीय अर्थव्यवस्था में डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता बरकरार रखी है। पिछले 10 वर्षों के दौरान भारत में डिजिटल भुगतान लेनदेन में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है और UPI नागरिकों के पसंदीदा भुगतान मोड के रूप में उभरा है। सरकार का मानना ​​है कि भारत की अर्थव्यवस्था में डिजिटल लेनदेन में वृद्धि ने विकास के लिए कई लाभ प्रदान किए हैं क्योंकि यह वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देता है, सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ाता है, इनोवेशन को बढ़ावा देता है और डिसिजन-मेकिंग के लिए मूल्यवान डेटा प्रदान करता है जिससे अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।

ये भी पढ़ेंः मथुरा कृष्ण जन्मभूमि केस में हिंदुओं को मिली जीत, मुस्लिम पक्ष की अर्जी खारिज होने के बाद आगे क्या?

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 19:06 IST