अपडेटेड 26 November 2025 at 18:32 IST
Syria Blast: थर्रा उठी जमीन, कांप गए लोग... सीरिया में बारूद के गढ़ में भीषण धमाका, धुआं-धुआं हो गया आसमान; क्या अमेरिका ने किया हमला?
उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब प्रांत के कफर तकारीम शहर में एक बड़ा धमाका हुआ है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब में अभी-अभी एक रहस्यमयी धमाके से जमीन थर्रा उठी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पूरा शहर हिल गया। धमाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है।
शुरुआती रिपोर्ट्स में एयरस्ट्राइक की बात कही गई है, लेकिन अभी तक कोई इसका क्रेडिट नहीं ले रहा है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, धमाका एक हथियारबंद गुट के एम्युनिशन डिपो में हुआ है, जिसका मतलब है कि यह कोई अचानक फ्यूल टैंक एक्सीडेंट नहीं था। इसका मतलब है कि सीरिया के इस डिपो को टारगेट किया गया है।
क्यों जरूरी है इदलिब?
इदलिब असल में दुनिया का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला मिलिशिया, विदेशी सपोर्ट वाले ग्रुप्स और सीक्रेट ऑपरेशन्स का मिला-जुला रूप है। इसलिए, जब किसी एम्युनिशन डिपो में धमाका होता है, तो संदिग्धों की लिस्ट UN रिपोर्ट से भी लंबी हो जाती है।
US के नेतृत्व वाले गठबंधन ने पहले भी इदलिब प्रांत में IS के खिलाफ हमले किए हैं, पिछले अगस्त में US सेना ने अतमेह के पास एयरड्रॉप किया था और इराकी मूल के IS लीडर सलाह नुमान को मार गिराया था। सीरिया हाल ही में US के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुआ, जिसमें सीरियाई सुरक्षा बलों ने संदिग्ध IS मिलिटेंट्स के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किए हैं।
Advertisement
मंगलवार को, सीरियाई सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने उत्तरी लताकिया प्रांत में IS के खिलाफ एक रेड शुरू की थी, जिसमें कई संदिग्ध IS मिलिटेंट्स को हिरासत में लिया गया और दो को "न्यूट्रलाइज" किया गया।
किसने किया हमला?
अगर यह हमला इजराइल ने किया तो वे हर समय ईरान से जुड़े हथियारों के रास्तों पर हमला करते रहे हैं। अगर यह हमला तुर्की ने किया तो वे सालों से उत्तरी सीरिया का नक्शा दोबारा बनाने की कोशिश में लगे हैं। वहीं, अगर यह हमला किसी अंदरूनी वजह से किया गया है तो यहां गुटों की अंदरूनी लड़ाई लगभग हर हफ्ते का खेल है। आपको बता दें कि अगर डिपो ईरान से जुड़े किसी ग्रुप का था, तो आने वाले हफ्तों में और भी “रहस्यमयी धमाके” होने की उम्मीद है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 17:36 IST