अपडेटेड 26 November 2025 at 16:59 IST
Delhi Blast: पैसों के लिए गिड़गिड़ा रहा था आतंकी आदिल, डिलीट व्हाट्सएप चैट ने खोल दिया चिट्ठा; ब्लास्ट की फंडिंग पर बड़ा खुलासा
डॉ. आदिल के रिकवर किए गए चैट मैसेज में से एक में लिखा है, 'सर, सैलरी जल्द से जल्द चाहिए। पैसे की जरूरत है, बहुत मदद मिलेगी।'
- भारत
- 2 min read

दिल्ली ब्लास्ट केस को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) लगातार नए खुलासे कर रही है। इसी बीच रिपब्लिक भारत को आतंकी डॉ. आदिल अहमद की व्हाट्सएप चैट मिली है, जिसमें कथित तौर पर आदिल जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल हमले के लिए 8 लाख रुपये के टेरर फंड का इंतजाम करते हुए दिखाई पड़ रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. आदिल के रिकवर किए गए चैट मैसेज में से एक में लिखा है, 'सर, सैलरी जल्द से जल्द चाहिए। पैसे की जरूरत है, बहुत मदद मिलेगी।' जांच में पता चला है कि डॉ. आदिल को टेरर सेल में कोडनेम 'ट्रेजरर' से जाना जाता था। एजेंसियां अब हमले से कुछ दिन पहले हुई इन डिलीट की गई बातचीत के आधार पर पूरे फाइनेंशियल ट्रेल और ब्लास्ट की फंडिंग के लिए इस्तेमाल किए गए चैनलों का पता लगाने पर काम कर रही हैं।
व्हाट्सएप चैट में पैसों की मांग कर रहा है आदिल
आदिल की जो व्हाट्सएप चैट सामने आई है, ये सभी चैट आदिल के फोन से डिलीट की गई थी। व्हाट्सएप चैट में आदिल पैसों की मांग कर रहा है। आपको बता दें कि इसमें वो एडवांस सैलरी की मांग करता हुआ दिखाई दे रहा है।
चैट 5,6,7 और 9 सितंबर की बताई जा रही है। मैसेज में आदिल लिख रहा है कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है। वो बार-बार पैसों की मांग कर रहा है। इसमें वो पैसों के लिए गिड़गिड़ाता दिख रहा है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि इन्हीं पैसों का इस्तेमाल विस्फोटक खरीदने में किया गया था।
Advertisement
दिल्ली ब्लास्ट में जिन 26 लाख का इस्तेमाल हुआ, उसमें आदिल ने 8 लाख रुपये दिए थे। पूछताछ में मुजम्मिल ने बताया कि आदिल को ट्रेजरर बोला जाता है।
आतंकी आदिल की व्हाट्सएप चैट
5 सितंबर
Advertisement
गुड आफ्टरनून सर। मैंने सैलरी क्रेडिट करने के लिए रिक्वेस्ट की थी। आपकी बहुत मदद होगी सर। पैसों की बहुत जरूरत है। इसके बाद कहता है कि मेरे ही अकाउंट में डाल देना सर, जो मैंने पहले अकाउंट दिया था।
6 सितंबर
गुड मॉर्निंग सर आप कर दीजिए। आपका आभार रहेगा।
7 सितंबर
सर, सैलरी जल्द से जल्द चाहिए। पैसे चाहिए। प्लीज, आपकी बहुत मदद होगी।
9 सितंबर
प्लीज कल कर दीजिए। मुझे बहुत जरूरत है सर।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 16:59 IST