अपडेटेड 26 November 2025 at 16:06 IST
'दोबारा कोई बाबर पैदा नहीं होगा, जो भारत में...',TMC विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद बनाने के ऐलान पर बिहार के डिप्टी CM की दो टूक
बाबरी मस्जिद पर TMC MLA हुमायूं कबीर के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि देश के लोग जाग गए हैं और "बाबर का कोई बेटा" देश में कभी पैदा नहीं होगा।
- भारत
- 2 min read

बाबरी मस्जिद पर TMC MLA हुमायूं कबीर के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि देश के लोग जाग गए हैं और "बाबर का कोई बेटा" देश में कभी पैदा नहीं होगा और दोबारा बाबरी मस्जिद बनाने की हिम्मत नहीं करेगा।
विजय सिन्हा ने रिपोर्टर्स से कहा, "दोबारा कोई बाबर पैदा ही नहीं होगा जो भारत की जमीन पर फिर से कोई बाबरी मस्जिद बना ले। मां भारती के बच्चे जाग गए हैं, और अब, बाबर का कोई भी सपोर्टर भारत में बाबरी मस्जिद नहीं बनाएगा। भगवान राम का मंदिर, मां जानकी का मंदिर भारत में बनेगा।"
आपको बता दें कि यह बात TMC MLA कबीर के उस ऐलान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। यह अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराए जाने के 33 साल पूरे होने पर होगा।
क्या बोले TMC MLA?
हुमायूं कबीर ने कहा, "हम 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। इसे पूरा होने में तीन साल लगेंगे। उस कार्यक्रम में कई मुस्लिम नेता शामिल होंगे।"
Advertisement
अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित ढांचे को 6 दिसंबर 1992 को कार सेवकों ने गिरा दिया था। इससे पहले, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का दावा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) MLA हुमायूं कबीर पर तीखा हमला किया था और इसे वोटों के लिए तुष्टिकरण की राजनीति बताया था।
शहजाद पूनावाला ने कही थी ये बात
कबीर की बातों को विवादास्पद बताते हुए पूनावाला ने कहा कि TMC नेता अपने वोट बैंक के लिए हिंदुओं को गाली देने में विश्वास रखते हैं। इसके उलट, कांग्रेस नेता उदित राज उनके बचाव में आए और कहा कि इसका विरोध करने वाले लोग बेमतलब की अटकलें बना रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, "अगर मंदिर का शिलान्यास हो सकता है, तो मस्जिद का शिलान्यास करने में क्या दिक्कत है? जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे बेमतलब की अटकलें लगा रहे हैं। यह इस देश और सभी देशों में धार्मिक आजादी है।"
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 16:04 IST