अपडेटेड 26 November 2025 at 15:22 IST
Imran Khan: अफगानिस्तानी मीडिया ने पूर्व PM इमरान खान की हत्या का किया दावा, पाकिस्तान सरकार ने बताया अफवाह, क्या है सच्चाई?
पाकिस्तान की रावलपिंडी जेल के बाहर उस वक्त तनाव फैल गया, जब जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हजारों समर्थक और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सदस्य अपने नेता की हालत के बारे में जानकारी लेने के लिए अदियाला जेल पहुंचे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

पाकिस्तान की रावलपिंडी जेल के बाहर उस वक्त तनाव फैल गया, जब जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हजारों समर्थक और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सदस्य अपने नेता की हालत के बारे में जानकारी लेने के लिए अदियाला जेल पहुंचे। बढ़ते पब्लिक प्रेशर के कारण, मिलिट्री सरकार ने जेल की सिक्योरिटी मजबूत करने के लिए सैकड़ों और लोगों को तैनात किया है।
आपको बता दें कि अफगानिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से इमरान खान के मरने की खबर छापी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और इमरान के समर्थक जेल के पास अपने नेता का हाल जानने के लिए पहुंच गए।
इससे पहले, इमरान खान की बहनें अलीमा खान, डॉ. उजमा, और नोरीन नियाजी, पार्टी नेताओं सलमान अकरम राजा, विपक्षी गठबंधन तहरीक तहफ्फुज-ए-आइन-ए-पाकिस्तान (TTAP) के नेता अल्लामा राजा नासिर अब्बास, PTI MNA शाहिद खट्टक, प्रांतीय मंत्री मीना खान, और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने फैक्टरी चेकपॉइंट के पास धरना दिया। बड़ी संख्या में लोग विरोध में शामिल हुए और सरकार की बुराई की और जेल में बंद नेता की रिहाई की मांग करते हुए नारे लगाए।
अलीमा खान ने अपने साथ हुए बर्ताव की शिकायत की
खबर है कि जब खान बहनों को खान से मिलने से मना कर दिया गया, तो उन्होंने जेल के बाहर 10 घंटे तक धरना दिया, और पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें घसीटा, उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें कस्टडी में ले लिया। उन्होंने पिछली घटना में महिला पुलिसवालों द्वारा उनके साथ किए गए बर्ताव की भी बुराई की, और उनके बर्ताव को “बेशर्मी” बताया। खबर है कि जब इमरान की बहन तय मीटिंग के लिए जेल पहुंचीं, तो उन्हें घंटों इंतजार करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस द्वारा कस्टडी में लिए जाने से पहले जेल के बाहर धरना दिया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इमरान की बहन नोरीन को बालों से घसीटकर सड़क पर गिरा दिया गया और इस अफरा-तफरी के दौरान उनकी दो दूसरी बहनों के साथ भी बदसलूकी की गई।
Advertisement
पंजाब पुलिस को लेटर
बदसलूकी के बाद, खान की बहनों ने पंजाब पुलिस चीफ उस्मान अनवर को लिखे एक लेटर में कहा कि हिंसा “बहुत बुरी थी और बिना किसी उकसावे के पुलिसवालों ने इसे अंजाम दिया।” खान की बहनों ने मांग की कि IGP पंजाब इस बुरी मारपीट में शामिल सभी पुलिसवालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरू करें। PTI के मुख्य संरक्षक इमरान खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में हैं। यहां तक कि खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को भी खान से मिलने नहीं दिया गया। अफरीदी ने जेल में उनसे मिलने की लगातार सात कोशिशें कीं, लेकिन जेल अधिकारियों ने उन्हें मिलने से मना कर दिया, खान का दावा है कि जेल एक आर्मी ऑफिसर के कंट्रोल में है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 15:18 IST