अपडेटेड 1 April 2024 at 23:50 IST

सीरिया में इजरायल का बड़ा हमला, 6 कमांडर समेत ईरान के जनरल की मौत

Israel Attack on Syria: सीरिया में इजरायल ने बड़ा हमला किया है। ईरानी जनरल इस हमले में मारा गया।

Israel reportedly struck the consular section of the Iranian embassy in Damascus on Monday.
Israel reportedly struck the consular section of the Iranian embassy in Damascus | Image: AP

Israel Attack on Syria: सीरियाई राज्य मीडिया ने सोमवार को कहा कि एक इजरायली हवाई हमले ने दमिश्क में ईरान के दूतावास के कांसुलर खंड को नष्ट कर दिया है, जिससे अंदर मौजूद सभी लोग मारे गए या घायल हो गए।

ईरानी अरबी भाषा के राज्य टेलीविजन अल-आलम और पैन-अरब टेलीविजन स्टेशन अल-मयादीन, जिसके सीरिया में पत्रकार हैं, ने कहा कि हमले में ईरानी सैन्य सलाहकार जनरल अली रेजा जहदी की मौत हो गई। जहदी ने पहले 2016 तक लेबनान और सीरिया में ईरानी कुलीन कुद्स फोर्स का नेतृत्व किया था।

सीरियन विदेश मंत्री ने क्या कहा?

सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने ईरान के राजदूत होसैन अकबरी से मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि "कई" लोग मारे गए हैं। ईरानी राज्य टेलीविजन ने कहा कि ईरानी राजदूत का निवास कांसुलर भवन में था, जो दूतावास के बगल में स्थित था।

राज्य समाचार एजेंसी SANA ने एक अनाम सैन्य स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि माजेह के कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में इमारत को जमींदोज कर दिया गया। ब्रिटेन स्थित विपक्षी युद्ध मॉनिटर सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमले में कम से कम छह लोग मारे गए।

Advertisement

इजरायली सेना ने कोई कमेंट नहीं किया

इज़रायली सेना ने मामले में कोई टिप्पणी नहीं की। आपको बता दें कि इजरायल ने हाल के वर्षों में सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों के अंदर ठिकानों पर सैकड़ों हमले किए हैं। गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध और लेबनान-इजरायल सीमा पर इजरायल की सेना और हिजबुल्लाह के बीच चल रही झड़पों की पृष्ठभूमि में हाल के महीनों में ऐसे हवाई हमले बढ़े हैं।

इजरायल ने कहा है कि वह लेबनान के हिजबुल्लाह जैसे ईरान-सहयोगी आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाता है, जिसने सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद की सेनाओं का समर्थन करने के लिए हजारों लड़ाके भेजे हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव को लेकर सपा का बड़ा ऐलान, मेरठ से अतुल प्रधान को बनाया उम्मीदार

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 1 April 2024 at 23:45 IST