अपडेटेड 31 July 2024 at 21:05 IST

ईरान में हत्या से पहले नितिन गडकरी के साथ मंच साझा करता दिखा था इस्माइल हानिया, सामने आई PHOTO

Ismail Haniyeh Assassination: ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान हानिया ने नितिन गडकरी समेत प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ मंच साझा किया था।

Hours Before Assassination Ismail Haniyeh Was on Stage With Nitin Gadkari
Hours Before Assassination Ismail Haniyeh Was on Stage With Nitin Gadkari | Image: PTI

Ismail Haniyeh Assassination: हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया की बुधवार सुबह तेहरान में एक हवाई हमले में हत्या कर दी गई। यह हमला ईरानी राजधानी में एक हाई-प्रोफाइल समारोह में हानिया के उपस्थित होने के 24 घंटे से भी कम समय बाद हुआ।

मंगलवार को हानिया ने ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ मंच साझा किया था। तेहरान में आयोजित इस कार्यक्रम में आर्मेनिया, ताजिकिस्तान, मिस्र, सूडान, इराक, तुर्की, सऊदी अरब, अजरबैजान, क्यूबा और ब्राजील के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान यूरोपीय संघ के दूत एनरिक मोरा भी उपस्थित थे।

हानिया के अलावा समारोह में अन्य क्षेत्रीय हस्तियों जैसे इस्लामिक जिहाद के प्रमुख जियाद अल-नखला, हिजबुल्लाह के उप महासचिव नईम कासिम और यमन के हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुस्सलाम ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम में क्यों थे गडकरी?

कार्यक्रम में नितिन गडकरी की उपस्थिति भारत और ईरान के बीच घनिष्ठ संबंधों को उजागर करती है। गडकरी ने राष्ट्रपति पेजेशकियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बधाई दी और चाबहार बंदरगाह के विकास सहित चल रहे सहयोग पर चर्चा की। 'एक्स' पर एक पोस्ट में गडकरी ने राष्ट्रपति पेजेशकियान को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, “महामहिम को हार्दिक बधाई। माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी, भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से।”

Advertisement

सुप्रीम लीडर खामेनेई का ऐलान

हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने बड़ा ऐलान कर दिया है। खामेनेई ने कह दिया है कि हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान प्रतिबद्ध है और इसकी कड़ी सजा दी जाएगी।

आपको बता दें कि हानिया की मौत के घंटों बाद भी इजरायली नेताओं ने तेहरान में हमास नेता की हत्या पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं, इजरायली वायु रक्षा बैटरियों का दौरा करते हुए इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- "हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन हम हर स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं।"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बदले की आग में जल रहा ईरान करेगा इजरायल पर हमला? सहमी दुनिया,नेतन्याहू ने जारी किया सिक्योरिटी अलर्ट

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 21:05 IST