अपडेटेड 31 July 2024 at 18:10 IST
बदले की आग में जल रहा ईरान करेगा इजरायल पर हमला? सहमी दुनिया,नेतन्याहू ने जारी किया सिक्योरिटी अलर्ट
Ismail Haniyeh Death: हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Ismail Haniyeh Death: हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इजरायली दैनिक न्यूजपेपर ने बुधवार को कहा कि हानिया की हत्या के बाद इजरायल दुनिया भर में अपने सभी राजनयिक मिशनों में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा रहा है, और दुनियाभर में यहूदी संस्थानों और यहूदी समुदायों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ऐलान कर दिया कि वो हानिया की हत्या का बदले लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं, दूसरी ओर इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने एरो बैटरी की साइट का दौरा किया और जमीन पर काम कर रहे कमांडरों और सैनिकों से बात सुनी।
योव गैलेंट ने अपने जवानों को दिए निर्देश
योव गैलेंट ने कहा- "इजरायल राज्य के नागरिकों की रक्षा करने और जटिल परिस्थितियों में हमारे देश को हवाई खतरों से बचाने में आपकी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। वायु रक्षा श्रृंखला दैनिक आधार पर संचालित होती है, और इसके भीतर तीर प्रणाली इस युद्ध के दौरान (यमन से खतरों को रोकना और विशेष रूप से अप्रैल में सामने आई घटनाओं के दौरान) आवश्यक रही है। यहां दिखाई गई क्षमताएं बहुत प्रभावशाली हैं।”
खामेनेई ने किया ये ऐलान
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने बयान में कहा- 'आपराधिक और आतंकवादी जायोनी शासन ने हमारे घर में हमारे प्रिय अतिथि को शहीद कर दिया और हमें शोक संतप्त कर दिया। उन्होंने कहा, "इसने अपने लिए कठोर दंड की जमीन भी तैयार कर ली है। हम इस्लामिक गणराज्य के क्षेत्र में हुई इस कड़वी और कठिन घटना में उसके खून का बदला लेना अपना कर्तव्य मानते हैं।'
Advertisement
आपको बता दें कि इस बीच अमेरिका का भी बयान सामने आया। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका को हानिया पर हमले के बारे में समय से पहले पता नहीं चला। सिंगापुर में चैनल न्यूज एशिया के साथ एक इंटरव्यू में हत्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं थी या इसमें हम शामिल नहीं थे।"
ये भी पढ़ेंः पूजा खेडकर के फर्जीवाड़े पर UPSC का एक्शन, IAS उम्मीदवारी रद्द, परीक्षा देने से भी वंचित
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 18:10 IST