अपडेटेड 18 April 2024 at 14:27 IST
बाढ़ में बह गया दुबई! एयरपोर्ट से मेट्रो तक में भरा पानी, नवजात समेत 10 बच्चे बहे; 19 की मौत
Dubai News: भीषण बारिश ने UAE और ओमान के शहरों को घुटने पर ला दिया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Dubai News: भीषण बारिश ने UAE और ओमान के शहरों को घुटने पर ला दिया। इस दौरान एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पानी में डूबे नजर आए। इस भीषण बाढ़ में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है।
आपको बता दें कि तूफान ने सबसे पहले रविवार, 14 अप्रैल को ओमान में दस्तक दी, जिससे बड़े पैमाने पर अचानक बाढ़ आ गई और अधिकारियों को स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद करने पड़े।
गाड़ी में बैठे 10 बच्चे बहे
बुधवार, 17 अप्रैल की सुबह को इमरजेंसी मैनेजमेंट कमिटी ने 19 मौतों को कन्फर्म किया। इसमें एक नवजात भी शामिल था। मरने वाले 19 लोगों में 10 बच्चे भी थे जो गाड़ी के साथ पानी में बह गए। आपको बता दें कि देश की आपातकालीन प्रबंधन समिति के अनुसार, ओमान के कई इलाकों में रविवार और बुधवार के बीच 230 मिलीमीटर या लगभग 9 इंच से अधिक बारिश हुई।
75 सालों का रिकॉर्ड टूटा
75 सालों में पहली बार UAE ने इतनी बड़ी त्रासदी झेली। देश के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि एक क्षेत्र में एक दिन से भी कम समय में 255 मिलीमीटर, लगभग 10 इंच बारिश हुई। बुधवार को दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक दुबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों से एयरपोर्ट पर न जाने का आग्रह किया, क्योंकि उड़ानों में लगातार देरी हो रही है और उनके रास्ते बदले जा रहे हैं।
Advertisement
मौसम विज्ञानी नाहल बेलघेर्ज़ ने एक्स पर लिखा- 'संदर्भ के लिए, अधिकांश दुबई मेट्रो का औसत प्रति वर्ष 3.5 इंच है। यह वास्तव में क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक घटना है।' आपको बता दें कि शहर के अधिकांश हिस्से में पानी जमा हो गया, जिसका असर घरों और व्यवसायों पर पड़ा। इसके अलावा स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, भूस्खलन और सड़क ढहने की सूचना मिली। कुछ स्थानों पर 8 इंच से अधिक बारिश हुई। बस सेवाओं और मेट्रो लाइनों में देरी हुई। यात्रा चुनौतियों को देखते हुए टेलीवर्क और डिस्टेंस लर्निंग को बढ़ा दिया गया।
ये भी पढ़ेंः हो जाइए तैयार! बदले की आग में जल रहा इजरायल ऐसे करेगा ईरान पर हमला, ब्रिटेन भी रह गया भौचक्का
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 17 April 2024 at 19:16 IST