अपडेटेड 6 August 2024 at 22:52 IST
हिंदुओं के घर और मंदिर पर अटैक, अब बांग्लादेश में उपद्रवियों ने न्यूज चैनल को बनाया निशाना, VIDEO
Bangladesh: बांग्लादेश में हिंसा चरम पर है। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश की सड़कों पर उत्पात मचाते देखे जा सकते हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
Bangladesh: बांग्लादेश में हिंसा चरम पर है। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश की सड़कों पर उत्पात मचाते देखे जा सकते हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उपद्रवी एक न्यूज चैनल में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक और हिंदू मंदिर सुरक्षित नहीं हैं। आज भी ठाकुरगांव जिला अंतर्गत पीरगंज में एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया। उपद्रवियों ने एक हिंदू श्मशान भूमि पर हमला किया, बगल के काली माता मंदिर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
बांग्लादेश की स्थिति पर चीन की नजर
चीन ने बांग्लादेश के घटनाक्रम पर मंगलवार को बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह हिंसा प्रभावित देश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘चीन बांग्लादेश के घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा है।’’
मंत्रालय ने कहा, ‘‘बांग्लादेश के एक मित्रवत पड़ोसी और व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में चीन को पूरी उम्मीद है कि देश में जल्द ही सामाजिक स्थिरता बहाल हो जाएगी।’’
Advertisement
आपको बता दें कि नौकरी में आरक्षण को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश अनिश्चितता के भंवर में फंस गया है, जिसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा।
RSS के वरिष्ठ नेता का आया बयान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी ने मंगलवार को कहा कि आरएसएस सरकार से अनुरोध करता है कि वह पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे, जहां राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है।
Advertisement
आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य और इसके पूर्व महासचिव जोशी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाए जाने की खबरें आई हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर जोशी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश एक अलग राष्ट्र है। यहां से स्वैच्छिक संगठन क्या कर सकते हैं, इसकी अपनी सीमाएं हैं। लेकिन हम (भारत) सरकार से वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि सरकार इस दिशा में कदम उठाएगी।’’
व्यापक अशांति और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बीच बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि ऐसा हुआ है और ऐसी घटनाओं के बारे में खबरें आ रही हैं।
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 22:52 IST