अपडेटेड 9 September 2025 at 23:18 IST
PM ओली के इस्तीफे के बाद सेना अध्यक्ष ने की शांति की अपील... संसद पर कब्जा, नेताओं को खदेड़ा; 24 घंटे में GEN-Z ने कैसे कर दिया तख्तापलट?
Nepal Gen Z protest: नेपाल की राजधानी में विरोध प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा और प्रदर्शनकारियों में वर्षों से जमा गुस्सा और निराशा और भड़क उठी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Nepal Gen Z protest: नेपाल की राजधानी में विरोध प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा और प्रदर्शनकारियों में वर्षों से जमा गुस्सा और निराशा और भड़क उठी। कुछ दिन पहले सरकार द्वारा प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए प्रतिबंध ने आग में घी डालने का काम किया था।
खुद को नेपाल की जेनरेशन जेड की आवाज बताते हुए प्रदर्शनकारी न केवल सोमवार को सड़कों पर हुई हिंसा पर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे, बल्कि उन दीर्घकालिक सामाजिक समस्याओं पर भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे, जो नेपाल में राजशाही की जगह लोकतांत्रिक गणराज्य बनने के बाद से पिछले दस वर्षों से जारी हैं।
सरकार ने विरोध प्रदर्शनों के बाद मंगलवार को प्रतिबंध हटा लिया और बाद में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और अन्य मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। लेकिन अशांति जारी रही, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सरकारी कार्यालयों और राजनेताओं के घरों में आग लगा दी।
रोजगार से जुड़ा मामला
देश का सबसे बड़ा धीमी गति से सुलगता संकट रोजगार से जुड़ा है। भारत और चीन के बीच बसे तीन करोड़ की आबादी वाले पहाड़ी देश नेपाल में रोजगार पाना एक बहुत बड़ा काम है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा 2024 में प्रकाशित नेपाल जीवन स्तर सर्वेक्षण के अनुसार, बेरोजगारी दर 12.6 प्रतिशत थी।
Advertisement
ये आंकड़े समस्या की गंभीरता को कम करके आंकते हैं। घर पर कोई अवसर न मिलने पर हर दिन एक हजार से ज्यादा युवा पुरुष और महिलाएं फारस की खाड़ी और मलेशिया जैसे तेल-समृद्ध देशों में लंबे कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने के लिए देश छोड़ देते हैं। हजारों लोग भारत में मौसमी प्रवासी मजदूरों के रूप में काम करते हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल 7,41,000 से ज्यादा लोगों ने देश छोड़ा।
अब तक क्या-क्या हुआ?
- नेपाल में अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास, पूर्व प्रधानमंत्री का आवास समेत कई मंत्रियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की है।
- नेपाल के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध और सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। खड्ग प्रसाद ओली (KP Sharma Oli) ने कहा कि वह तुरंत पद छोड़ रहे हैं। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया।
- जिन घरों में आग लगाई गई, उनमें सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल, गृह मंत्री रमेश लेखक और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नेता पुष्प कमल दहल के घर शामिल हैं। देउबा की पत्नी और वर्तमान विदेश मंत्री आरजू देउबा राणा के स्वामित्व वाले एक निजी स्कूल को भी आग लगा दी गई।
- प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी को जिंदा जला दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश देने वाले डीएसपी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा और डिप्टी पीएम सह वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को भी पीटा।
- नेपाल की राजधानी काठमांडू में अब नेपाली सेना के नियंत्रण की खबर सामने आई है। पीएम ओली के बाद अब राष्ट्रपति के इस्तीफे ने नेपाल को पूरी तरह से सेना के हवाले कर दिया है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 23:18 IST