अपडेटेड 9 September 2025 at 20:37 IST
Nepal: पूर्व PM की पत्नी को जिंदा जलाया, गोली मारने के आदेश देने वाले DSP को पीट-पीटकर मार डाला... GEN-Z के अंदर ये कैसा गुस्सा?
Nepal Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार को जिंदा जला दिया। झलनाथ खनाल 3 फरवरी 2011 से 29 अगस्त 2011 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार अपने घर पर थीं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Nepal Protest: नेपाल और इसकी राजधानी काठमांडू की स्थिति काफी बिगड़ गई है। यहां Gen-Z और युवा समुदाय के भारी प्रदर्शन के बीच हिंसा फैल गई है और यह प्रदर्शन अब हिंसक हो गया है। नेपाल के प्रदर्शनकारियों में मौजूदा ओली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए काफी आक्रोश था।
सोमवार से शुरू हुआ यह प्रदर्शन काफी हिंसक रूप ले चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी को जिंदा जला दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। वहीं, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश देने वाले डीएसपी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा और डिप्टी पीएम सह वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को भी पीटा है।
ओली सरकार से नाराज प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास समेत कई मंत्रियों के आवास पर पत्थरबाजी की और आग के हवाले कर दिया।
पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार को जिंदा जला दिया। झलनाथ खनाल 3 फरवरी 2011 से 29 अगस्त 2011 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार अपने घर पर थीं। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उग्र प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम के घर को निशाना बनाया और आग लगा दी। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार बुरे तरीके से जल गईं। यह घटना उनके डलू स्थिति आवास की बताई जा रही है। गंभीर रूप से आग से जख्मी राजलक्ष्मी को आनन-फानन में कीर्तिपुर बर्न अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
डीएसपी की हत्या और पूर्व पीएम तथा डिप्टी पीएम को दौड़ाकर पीटा
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ होने पर नेपाल सरकार की ओर से देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि इस आदेश को जिस पुलिस अधिकारी (DSP) ने जारी किया था, उसे ही पीट-पीट कर प्रदर्शनकारियों ने मार डाला। वहीं, पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा पर भी हमला किया गया और उन्हें पीटा गया। गनीमत रही कि सेना ने उन्हें किसी भी तरह बचा लिया। इसके अलावा उपद्रवियों ने डिप्टी पीएम सह वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। विष्णु पौडेल कैसे भी अपनी जान को बचाकर भीड़ से निकल कर भागने में सफल रहे।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 20:37 IST