अपडेटेड 9 September 2025 at 17:51 IST

Nepal Protest: पूर्व पीएम की पत्नी पर हमला, सांसद के होटल में आगजनी... हिंसक प्रदर्शनों के बीच नेपाल के राष्ट्रपति ने भी दिया इस्तीफा

Nepal Protest: नेपाल में हिंसा की आग धधक चुकी है। अब तक इसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, पूर्व प्रधानमंत्री का आवास समेत कई मंत्रियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की है। इस दौरान पूर्व पीएम की पत्नी पर हमला किया गया है।

Ram Chandra Poudel
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफा | Image: Republic/IndiaInNepal/X

Nepal Protest: नेपाल में Gen-Z और युवा समुदाय के भारी प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को झुकना पड़ा है। उन्होंने आज कुछ घंटे पहले अपने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इस इस्तीफे को नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने स्वीकार कर लिया था।

अब नेपाल से एक और बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, प्रधानमंत्री ओली के बाद अब नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। रामचंद्र पौडेल ने देश में भड़की हिंसा के बीच राष्ट्रपति पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास और मंत्रियों के घरों पर हमला

यहां बता दें कि नेपाल में हिंसा की आग धधक चुकी है। अब तक इसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास, पूर्व प्रधानमंत्री का आवास समेत कई मंत्रियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की है। इस दौरान पूर्व पीएम की पत्नी पर हमला किया गया है। सांसद के होटल में आगजनी हुई है। वहीं, अब हिंसक प्रदर्शनों के बीच नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। नेपाल में अब सेना अपने हाथ में स्थिति को लेते हुए दिख रही है।

राजधानी काठमांडू में नेपाली सेना का नियंत्रण

मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल की राजधानी काठमांडू में अब नेपाली सेना के नियंत्रण की खबर सामने आई है। पीएम ओली के बाद अब राष्ट्रपति के इस्तीफे ने नेपाल को पूरी तरह से सेना के हवाले कर दिया है। सेना ने कई नेताओं को प्रदर्शनकारियों के कब्जे से बचाया है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का भी नाम शामिल है। 
मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल से नेताओं और कई सांसदों को सेना के द्वारा बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

Advertisement


भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी 

नेपाल में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। भारतीय नागरिकों को अभी नेपाल न जाने की सलाह दी गई है। वहीं, बॉर्डर पर भारत की ओर से सुरक्षा के और भी कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा है - नेपाल में विकसित हो रहे हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें। नेपाल में वर्तमान में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थानों पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें। उन्हें नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है। किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित हेल्प लाइन नंबरों पर कॉल करें:

Advertisement

1. +977 – 980 860 2881 (व्हाट्सएप कॉल भी)

2. +977 – 981 032 6134 (व्हाट्सएप कॉल भी)
 

ये भी पढ़ें - नेपाल से आ रही खौफनाक तस्वीरें, प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को फूंका, डिप्टी PM को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 9 September 2025 at 17:37 IST