अपडेटेड 9 September 2025 at 16:13 IST
नेपाल से आ रही खौफनाक तस्वीरें, प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को फूंका, डिप्टी PM को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO
Nepal Protest: इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। नेपाल के उप प्रधानमंत्री सह वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read
Nepal Protest: नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप और X जैसे करीब 26 सोशल मीडिया ऐप्स को बंद करने का मामला अब काफी पीछे हो चुका है। अब यहां मामला नेपाल की ओली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप ने तूल पकड़ लिया है। जी हां, नेपाल में Gen-Z और युवा समुदाय के भारी प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को झुकना पड़ा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और देश को छोड़ने के फिराक में हैं। इस बीच नेपाल में युवाओं और प्रदर्शनकारियों का विरोध और भी तेज हो गया है। संसद से लेकर सड़क और अब प्रधानमंत्री आवास तक को निशाना बनाया गया है। प्रदर्शनकारियों ने संसद में आग लगा दी और पीएम आवास पर काफी तोड़फोड़ की है।
नेपाल के उप प्रधानमंत्री सह वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। नेपाल के उप प्रधानमंत्री सह वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां बता दें कि सोमवार को इस हिंसक प्रदर्शन और पुलिस फायरिंग में करीब 20 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी। वहीं, 250 से अधिक लोग जख्मी बताए गए। इसके बाद पीएम ओली ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसमें नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए और प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था।
नेपाल में हिंसा के बीच एयरपोर्ट बंद
मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल में हिंसा के बीच राजधानी काठमांडू में एयरपोर्ट बंद होने की खबर है। एयरपोर्ट पर कई हेलिकॉप्टर देखे गए हैं। नेपाल में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों के विरोध प्रदर्शन के बीच राष्ट्रीय राजधानी काठमांडू से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। नेपाल में कई जगहों पर हिंसा की खबर है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में एयरपोर्ट बंद होने के फ्लाइटों की उड़ानों में काफी परेशानी हो रही है।
Advertisement
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, काठमांडू जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें—दिल्ली से 6E1153 और मुंबई से 6E1157—त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में थीं, लेकिन उन्हें उतरने की अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण उन्हें लखनऊ की ओर मोड़ना पड़ा। ईंधन भरने के बाद, दोनों उड़ानें अपने मूल शहरों को लौट जाएंगी, क्योंकि आज काठमांडू के लिए उड़ान संचालन नहीं है।
मंत्रियों और नेताओं के घरों में तोड़फोड़ -आगजनी
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार सुबह ललितपुर के सुनाकोठी स्थित संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवास में आग लगा दी। इससे पहले मंत्री के घर पर पथराव किया और देखते ही देखते स्थिति आगजनी में बदल गई। सूत्रों के अनुसार, बुधनीलकांठा स्थित नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के आवास, नायकप स्थित रमेश लेखक के आवास, भैंसेपति स्थित वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल और राज्यपाल विश्व पौडेल के आवास और खुमालतार स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के आवास के बाहर नए सिरे से विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
Advertisement
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भक्तपुर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के निजी आवास में आग लगने पर प्रदर्शनकारियों ने नाचते-गाते जश्न मनाया। बता दें कि कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री ने आज दोपहर इस्तीफा दे दिया। सरकार ने राष्ट्रीय नेताओं के आवासों पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। नेपाल में स्थिति हर समय बिगड़ती जा रही है। अब देखने वाली बात यह है कि आने वाले समय में नेपाल में और क्या कुछ होने वाला है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 16:13 IST