अपडेटेड 16 December 2025 at 13:04 IST
कार में दूसरी सीट पर थे PM मोदी, क्राउन प्रिंस खुद ड्राइव कर रहे थे कार; जॉर्डन में इस खास तरीके से हुआ प्रधानमंत्री का स्वागत, देखिए PHOTOS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जॉर्डन की आधिकारिक यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II ने खुद भारतीय प्रधानमंत्री को जॉर्डन म्यूजियम तक ड्राइव करके ले जाने का फैसला किया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जॉर्डन की आधिकारिक यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II ने खुद भारतीय प्रधानमंत्री को जॉर्डन म्यूजियम तक ड्राइव करके ले जाने का फैसला किया, जिससे मेहमाननवाजी शाही साबित हुई। आपको बता दें कि क्राउन प्रिंस का यह जेस्चर जॉर्डन और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास के पहले चरण का प्रतीक बन गया।
यादगार डिप्लोमैटिक पल में बदल दिया
जॉर्डन के सिंहासन के उत्तराधिकारी क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी की रूटीन यात्रा को खुद गाड़ी चलाकर एक यादगार डिप्लोमैटिक पल में बदल दिया। ऐतिहासिक जॉर्डन म्यूजियम तक की ड्राइव ने दोनों को अम्मान के लैंडमार्क के बीच खुलकर बातचीत करने का मौका दिया, और इस तरह, उनके बीच पर्सनल कनेक्शन बना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हिज रॉयल हाइनेस क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला II के साथ द जॉर्डन म्यूजियम जाते हुए।"
PM ने इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम को संबोधित किया
PM मोदी ने यहां भारत-जॉर्डन बिजनेस फोरम को भी संबोधित किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैंने इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम को संबोधित किया। महामहिम किंग अब्दुल्ला II और उनके रॉयल हाइनेस क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला II की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। मैंने उन क्षेत्रों पर जोर दिया जहां भारत और जॉर्डन व्यापार, बिजनेस और निवेश संबंधों को और गहरा कर सकते हैं।"
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 12:54 IST