अपडेटेड 24 August 2025 at 19:08 IST
एक कंगाल, दूसरा बेसहारा, बांग्लादेश-पाकिस्तान का गजब याराना! यूनुस के दर पर पहुंचे इशाक डार तो हो गए बेइज्जत, कहा- माफी मांगो
Ishaq Dar Bangladesh Visit: पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार बांग्लादेश के दौरे पर हैं। लेकिन, उनका दौरा शुरू होते ही विवाद का कारण बन गया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Ishaq Dar Bangladesh Visit: पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार बांग्लादेश के दौरे पर हैं। लेकिन, उनका दौरा शुरू होते ही विवाद का कारण बन गया। असल में, इशाक डार जैसे ही वहां पहुंचे, बांग्लादेश के राजनीतिक दलों और अवामी लीग ने 1971 के नरसंहार का जिक्र छेड़ दिया, और पाकिस्तान से माफी की मांग की।
आपको बता दें कि 13 साल बाद पहली बार पाकिस्तान का कोई विदेश मंत्री बांग्लादेश के दौरे पर है। इस दौरे का उद्देश्य पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच संबंधों को सुधारना है, और राजनीतिक संवाद के जरिए पुराने गिले-शिकवों को दूर करना है।
इशाक डार की यूनुस के साथ बैठक
मोहम्मद इशाक डार ने ढाका में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच पुराने संबंधों को दोबारा जीवित करने, युवा संपर्कों को बढ़ावा देने, और व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद जब पत्रकारों ने इशाक डार से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच ज्यादातर मुद्दे सुलझ चुके हैं, और चीजें बेहतर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें पुराने मुद्दों से अब आगे निकलना चाहिए। इशाक डार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के विवादित मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहला समझौता 1974 में हुआ था। इसके बाद परवेज मुशर्रफ बांग्लादेश आए, और इस दौरान सार्वजनिक रूप से माफी के मुद्दे पर बात हुई। उन्होंने कहा कि माफी का मुद्दा दो बार सुलझाया जा चुका है।
Advertisement
बांग्लादेशी नहीं मानते इशाक डार की बात
बांग्लादेश के ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों ने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश और पाकिस्तान का मुद्दा तभी सुलझ सकता है, जब 1971 के मुद्दे को सुलझाया जाएगा। हालांकि, इस दौरान इशाक डार इस मुद्दे से पूरी तरह बचते नजर आए। उन्होंने हल्के से लहजे में कहा कि ये मुद्दा सुलझ चुका है। हालांकि, बांग्लादेशियों में इस मुद्दे पर असंतोष नजर आया।
आपको बता दें कि ये उस वक्त की बात है जब बांग्लादेश में अलग देश की मांग जोर पकड़ रही थी। ऐसे में पाकिस्तानी सेना ने हजारों बंगालियों को मौत के घाट उतार दिया था। महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई थी। बांग्लादेश के लोग इस नरसंहार को अभी तक भूल नहीं पाए हैं, और उस बात को लेकर अब भी पाकिस्तान के लिए उनके दिल में गुस्सा भरा है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 24 August 2025 at 19:08 IST