अपडेटेड 24 August 2025 at 20:26 IST

Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में बड़ा एक्शन, पति के बाद कासना पुलिस ने सास दयावती को भी किया गिरफ्तार

निक्की की हत्या के आरोपी विपिन को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। मीडिया से बातचीत में विपिन ने कहा- 'मैंने हत्या नहीं की है, पति पत्नी के बीच में झगड़ा होता रहता है।'

Follow : Google News Icon  
Big action in Nikki murder case, after husband Kasana police arrested Mother in law Dayawati
निक्की हत्याकांड में सास दयावती भी गिरफ्तार | Image: X

Nikki Murder Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड में पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहे आरोपी पति विपीन को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया है। विपीन मेडिकल के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था। अब ग्रेटर नोएडा की कासना पुलिस ने निक्की की सास दयावती को भी गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के बाद से विपीन की मां फरार चल रही थी।

निक्की की सास को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल के रास्ते से गिरफ्तार किया है। वो अपने बेटे को देखने जा रही थी, उसी वक्त पुलिस ने दयावती को गिरफ्तार कर लिया। निक्की हत्याकांड में यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

'मुझे कोई पछतावा नहीं...'

निक्की को जिंदा जलाने के आरोपी पति विपिन भाटी को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है। एनकाउंटर के बाद विपिन ने अपने पहले में बयान में सफाई देते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ तौर पर इनकार किया और इसे एक सामान्य पति-पत्नी की लड़ाई के तौर पर दिखाने की कोशिश की। आरोपी से जब सवाल किया गया कि क्या उसे अपनी गलती का पछतावा है? तो विपिन ने साफ तौर पर कहा-

“मुझे नहीं है, न मैंने उसे मारा है, न मैंने कुछ किया है। वो अपने आप मरी है। पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती रहती हैं, ये बहुत आम बात है।”

आरोप है कि ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज का लालच में आकर निक्की को जिंदा जला दिया गया। आरोप है कि मृतका के पति विपिन और उसके ससुरालवाले दहेज के लिए उसे और उसकी बहन कंचन को प्रताड़ित करते थे। दोनों बहनों की शादी एक ही घर में हुई थी। 21 अगस्त को उन्होंने निक्की को जिंदा जलाकर मार डाला।

Advertisement

ये भी पढ़ें: दहेज के कितने दानव? ग्वालियर में भी निक्की हत्याकांड जैसा केस, दहेज के लिए लोहे की रॉड से जलाया, कोल्ड ड्रिंक में दिया जहर

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 August 2025 at 18:35 IST