अपडेटेड 2 December 2025 at 18:59 IST
पाकिस्तान में नहीं हुई इमरान खान की हत्या, एक सप्ताह तक सस्पेंस के बाद बहन उज्मा ने किया बड़ा खुलासा; बोलीं- भाई को मेंटल टॉर्चर...
रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन के बीच बहन उज्मा खान को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की इजाजत मिल गई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन के बीच बहन उज्मा खान को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की इजाजत मिल गई। यह तब हुआ जब परिवार पांच महीने से इमरान खान से नहीं मिला था।
रिपोर्ट के मुताबिक, उज्मा ने 20 मिनट तक इमरान खान से मुलाकात की और जेल से बाहर आने के बाद कहा कि इमरान खान शारीरिक रूप से ठीक हैं, लेकिन उन्हें मेंटल टॉर्चर किया जा रहा है।
उज्मा खान ने क्या कहा?
इमरान की बहन उज्मा खान ने जेल में इमरान खान से मुलाकात के बाद कहा, "“भगवान का शुक्र है कि इमरान खान की सेहत पूरी तरह ठीक है। लेकिन, उन्हें पूरी तरह से आइसोलेशन में रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें सेल से बाहर निकलने या किसी से बात करने की इजाजत नहीं है।”
आपको बता दें कि इमरान खान के परिवार वालों और PTI के सपोर्टर्स ने अदियाला जेल के बाहर बड़ा प्रोटेस्ट किया था, जहां इमरान खान बंद हैं। इससे पहले, इमरान की बहन अलीमा खानम ने शहबाज शरीफ की पाकिस्तान सरकार को चुनौती दी थी कि जब वे उनके भाई इमरान से मिलने की कोशिश करें, तो वे उन पर "गोलियां" और "आंसू गैस" का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Advertisement
PTI खैबर पख्तूनख्वा के X हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में अलीमा खानम ने कहा, "हम अदियाला जेल के बाहर से तब तक नहीं हटेंगे जब तक हम इमरान खान से नहीं मिल लेते। आप गोलियां चला सकते हैं, आंसू गैस का इस्तेमाल कर सकते हैं, या कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन हम वहां से नहीं जाएंगे।"
'इमरान खान को छुआ तो देश जल जाएगा'
इमरान खान की बहन अलीमा ने कहा, “हाई कोर्ट से हमें इमरान खान से मिलने के साफ ऑर्डर मिले हैं। हमारे वकील और क्या कर सकते हैं? अगर हम कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाएंगे, तो हमें क्या करना चाहिए? जब जजों के ऑर्डर नहीं माने जा रहे हैं, तो पुलिस और यह सरकार ही गैर-कानूनी काम कर रही है। इमरान खान गैर-कानूनी तरीके से जेल में है; यहां सब कुछ गैर-कानूनी हो रहा है, लेकिन हम कुछ भी गैर-कानूनी नहीं कर रहे हैं।”
Advertisement
इससे पहले, खान की दूसरी बहन नोरीन नियाजी ने पाकिस्तान सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर इमरान खान को छुआ तो देश "जल जाएगा"। उन्होंने यह भी साफ कहा कि अगर इमरान खान के कस्टडी में रहने के दौरान उनके साथ कुछ भी बुरा होता है तो आर्मी चीफ असीम मुनीर और प्राइम मिनिस्टर शहबाज शरीफ जिम्मेदार होंगे।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 18:27 IST