अपडेटेड 2 December 2025 at 17:08 IST

IND vs SA: विराट कोहली के शतक के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा? अर्शदीप बोले- नीली परी, लाल परी... VIDEO

Virat Kohli: विराट कोहली ने रांची में खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक बनाया था। कोहली के 52वां जमाने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्‍शन सोशल मीडिया तेजी से पर वायरल हुआ। अर्शदीप सिंह ने खुलासा किया कि हिटमैन ने कोहली के शतक जमाने के बाद क्‍या कहा था।

Follow : Google News Icon  
arshdeep singh reveals what rohit sharma said after virat kohli ton 100 in ranchi
कोहली के 52वां जमाने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्‍शन सोशल मीडिया तेजी से पर वायरल हुआ | Image: X

Virat Kohli: कुछ दिन पहले ही रांची में खेला गया भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच लगभग हर किसी को याद होगा। इस मैच में एक तरफ हिटमैन ने अर्धशतक जमाया था, तो दूसरी तरफ भारत की रन मशीन विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया था। रांची में विराट में अपने करियर का 52वां शतक जमाया। इस पारी में कोहली ने 7 छक्के और 11 चौके के साथ कुल 135 रनों की शानदार पारी खेली थी।

विराट कोहली के शतक जमाने के बाद फैंस से लेकर साथी खिलाड़ियों ने विराट के अभिनंदन को स्वीकार किया। विराट के शतक पूरा करने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्‍शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा ने विराट के शतक पर क्या बोल इसका खुलासा भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने किया है।

अर्शदीप सिंह ने पोस्ट करके बोल

अर्शदीप सिंह ने सोशल मिडीय पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा "मुझे कई मैसेज में पूछा जा चुका है कि विराट भाई के शतक पूरा करने के बाद रोहित भाई ने क्‍या कहा था? तो मैं आपको बताता हूं कि उन्‍होंने क्‍या कहा था। रोहित भाई ने कहा था, 'नीली परी, लाल परी, कमरे में बंद, मुझे नाडिया पसंद।"

रोहित और विराट की शानदार पारी

रांची वनडे मैच में एक तरफ विराट कोहली ने 120 गेंदों में शानदार 135 रनों की पारी खेली थी, तो वही हीटमैन रोहित शर्मा ने भी 57 रनों की शानदार पारी खेली थी। मैच में विराट और रोहित के बीच 136 रनों की शतकीय साझेदारी ने भारत को एक मजबूत स्तिथि में पहुंचा दिया था। भारत को इस मैच में 17 रनों से जीत मिली थी।

Advertisement

ये ही पढ़ें: Glenn Maxwell IPL Retirement: अबु धाबी में नीलामी से पहले स्टार क्रिकेटर मैक्सवेल ने आईपीएल को बोला अलविदा, पंजाब किंग्स को बड़ा झटका
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 17:01 IST