अपडेटेड 23 November 2025 at 09:19 IST

बांग्लादेश पहुंची ISI की 8 सदस्यों वाली टीम, भारतीय सीमा पर हेलीकॉप्टर से लगा रही चक्कर, भारत के खिलाफ क्या प्लान बना रहा पाकिस्तान?

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) की एक 8 सदस्यों वाली टीम ने बांग्लादेश में अपना डेरा डाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये टीम ढाका समेत बांग्लादेश के कई इलाकों में घूम रही है।

यूनुस-शहबाज
यूनुस-शहबाज | Image: ANI/AI

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) की एक 8 सदस्यों वाली टीम ने बांग्लादेश में अपना डेरा डाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये टीम ढाका समेत बांग्लादेश के कई इलाकों में घूम रही है।

इतना ही नहीं, भारतीय सीमा पर भी उसके हेलीकॉप्टर लगातार चक्कर लगा रहे हैं। सवाल ये है कि आखिर पाकिस्तान अब किस प्लानिंग में लगा है और बांग्लादेश के जरिए भारत के खिलाफ क्या षडयंत्र रच रहा है।

बॉर्डर के पास एक्टिविटी बढ़ी

बांग्लादेश के एक पॉपुलर पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने बांग्लादेश में ISI की गतिविधियों पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि पाकिस्तानी ISI की टीम लगातार भारत से सटी सीमाओं के आसपास हेलीकॉप्टर से गश्त कर रही है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान की बदनाम जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) की 8 लोगों की टीम बांग्लादेश में क्या कर रही है, जो 14 नवंबर को आई थी और 25 नवंबर तक देश में रहेगी? उन्हें किराए के हेलीकॉप्टर से बांग्लादेश-भारत के बॉर्डर वाले इलाकों में जाने की इजाजत क्यों दी जा रही है?"

Advertisement

पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच बढ़ती 'दोस्ती'

पिछले साल, दोनों देशों के टॉप लीडर्स, जिसमें बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर शहबाज शरीफ शामिल हैं, कम से कम तीन बार मिल चुके हैं। अक्टूबर में, बांग्लादेश के फॉरेन अफेयर्स एडवाइजर तौहीद हुसैन ने पाकिस्तान के दूत इमरान हैदर से बातचीत की, जहां वे लंबे समय से बंद पड़े जॉइंट इकोनॉमिक कमीशन को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए। अगस्त में, पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर इशाक डार ढाका गए थे। इस दौरे के दौरान, डिप्लोमैटिक और ऑफिशियल पासपोर्ट होल्डर्स के लिए वीजा-फ्री ट्रैवल अरेंजमेंट पर साइन किए गए। पाकिस्तान ने बांग्लादेशी स्टूडेंट्स के लिए 500 स्कॉलरशिप की भी घोषणा की और सीनियर ब्यूरोक्रेट्स को ट्रेनिंग देने का ऑफर दिया। ये ऐसे कदम हैं जो बांग्लादेश के भविष्य के एडमिनिस्ट्रेटिव एलीट को इस्लामाबाद के फेवर में प्रभावित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः 'थैंक यू माय फ्रेंड, प्यारे नरेंद्र मोदी', मैक्रों ने जाहिर की खुशी

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 November 2025 at 09:19 IST