अपडेटेड 23 November 2025 at 07:57 IST

'थैंक यू माय फ्रेंड, प्यारे नरेंद्र मोदी', G20 में PM से मिलने के बाद मैक्रों ने जाहिर की खुशी; भारत-फ्रांस की दोस्ती पर क्या कहा?

जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मीटिंग के बाद फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रिया अदा किया।

PM Modi Meets Macron at G20, Calls Ties a ‘Force for Good’
PM Modi Meets Macron at G20 | Image: Republic

जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मीटिंग के बाद फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रिया अदा किया और भारत-फ्रांस रिश्तों की मजबूती को फिर से पक्का किया।

मैक्रों ने X पर लिखा, "शुक्रिया, मेरे दोस्त, प्यारे नरेंद्र मोदी। जब देश एक साथ आगे बढ़ते हैं तो वे और मजबूत होते हैं। हमारे देशों के बीच दोस्ती अमर रहे!"

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तरफ से इस मीटिंग को "एक मजेदार बातचीत" बताया और कहा कि भारत-फ्रांस के रिश्ते "दुनिया की भलाई के लिए एक ताकत" बने हुए हैं।

PM मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?

PM मोदी ने X पर लिखा, "जोहान्सबर्ग G20 समिट के दौरान प्रेसिडेंट मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। हमने अलग-अलग मुद्दों पर अच्छी बातचीत की। भारत-फ्रांस के रिश्ते दुनिया की भलाई के लिए एक ताकत बने हुए हैं!"

Advertisement

इस बीच, जोहान्सबर्ग में G20 लीडर्स समिट के दूसरे सेशन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (लोकल टाइम) को आपदा की तैयारी और जवाब के लिए इंटरनेशनल कोऑपरेशन बढ़ाने की तुरंत जरूरत पर जोर दिया।

'इंसानियत के लिए एक बड़ी चुनौती'

दुनिया भर में कुदरती आफतों की बढ़ती संख्या और असर की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने इन्हें इंसानियत के लिए एक बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने बताया कि भारत ने इस एरिया में ग्लोबल सहयोग को मजबूत करने के लिए 2023 G20 प्रेसीडेंसी के दौरान डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप बनाया था और इस मुद्दे को प्राथमिकता देने के लिए साउथ अफ्रीका की तारीफ की।

Advertisement

PM मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा, "कुदरती आफतें इंसानियत के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। इस साल भी, उन्होंने दुनिया की आबादी के एक बड़े हिस्से पर असर डाला है। ये घटनाएं असरदार आपदा तैयारी और जवाब के लिए इंटरनेशनल सहयोग को मजबूत करने की जरूरत को साफ तौर पर दिखाती हैं। इस आइडिया को सपोर्ट करने के लिए, भारत ने G20 प्रेसीडेंसी के दौरान डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप बनाया। मैं इस जरूरी एजेंडा को प्राथमिकता देने के लिए साउथ अफ्रीका को भी बधाई देता हूं।"

PM मोदी ने आपदा से निपटने की क्षमता बनाने के लिए "रिस्पॉन्स-सेंट्रिक" से "डेवलपमेंट-सेंट्रिक" नजरिए में बदलाव की अपील की। भारत के इस विश्वास पर जोर देते हुए कि स्पेस टेक्नोलॉजी को पूरी इंसानियत के काम आना चाहिए, उन्होंने G20 स्पेस एजेंसियों से सैटेलाइट डेटा को ज्यादा आसान और कीमती बनाने के लिए, खासकर ग्लोबल साउथ के लिए, G20 ओपन सैटेलाइट डेटा पार्टनरशिप का प्रस्ताव रखा।

ये भी पढ़ेंः आतंकवाद को करारा जवाब, सेफ AI पर जोर... G20 समिट में छाए रहे ये मुद्दे

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 November 2025 at 07:57 IST