अपडेटेड 18 December 2025 at 10:18 IST
'हम किसी की दादागिरी बदार्श्त नहीं करेंगे', ईरान के राष्ट्रपति ने निकाली ट्रंप की हेकड़ी; कहा- अपमान बिल्कुल नहीं सहेंगे
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि वो किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि वो किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अपमानजनक शर्तें हमें बिल्कुल स्वीकार नहीं हैं।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने आज फिर देश के नाम संबोधन में ईरान के परमाणु ठिकानों को ध्वस्त करने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि हमने हमारे स्कूलों में खतरनाक कट्टरपंथियों की पकड़ तोड़ दी है। मैंने अमेरिकी ताकत को बहाल किया है, 10 महीनों में 8 युद्ध खत्म किए हैं, ईरान के परमाणु खतरे को खत्म किया है, और गाजा में युद्ध खत्म किया है, जिससे 3,000 सालों में पहली बार मिडिल ईस्ट में शांति आई है।
ईरान के राष्ट्रपति ने क्या बोला?
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा, "ईरान कोई टकराव नहीं चाहता। हमने बार-बार कहा है कि हम बम नहीं बना रहे हैं और किसी भी वेरिफिकेशन के लिए तैयार हैं। दूसरा पक्ष (अमेरिका) ईरान को उसकी सारी ताकत के सोर्स से वंचित करना चाहता है और हमें इजराइली शासन के सामने कमजोर करना चाहता है। हम शांति चाहते हैं, लेकिन हम दादागिरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने अमेरिका के साथ बातचीत की और एक डील के लिए तैयार थे, लेकिन उन्होंने युद्ध करके इसे बर्बाद कर दिया।"
उन्होंने आगे कहा, "अब वे (अमेरिका) बातचीत जारी रखने के लिए अपमानजनक शर्तें पेश कर रहे हैं, जिन्हें मैं स्वीकार करने को तैयार नहीं हूं। हम न तो अपमान सहेंगे और न ही एक कमजोर, टूटे-फूटे ईरान को स्वीकार करेंगे।"
Advertisement
ट्रंप ने संबोधन में टैरिफ पर भी बोला
टैरिफ को लेकर ट्रंप ने कहा, "मेरा पसंदीदा शब्द - टैरिफ, जिसका इस्तेमाल कई दशकों से दूसरे देश हमारे खिलाफ सफलतापूर्वक करते आ रहे हैं। लेकिन अब और नहीं। कंपनियों को पता है कि अगर वे अमेरिका में बनाते हैं, तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा। इसीलिए वे रिकॉर्ड संख्या में USA वापस आ रही हैं। वे ऐसे लेवल पर फैक्ट्रियां और प्लांट बना रही हैं जो हमने पहले कभी नहीं देखे।"
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 10:18 IST